अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस पर स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन
कोटवा के सभी विद्यालयों में अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए हाथ धुलवाए गए। शिक्षकों ने स्वच्छता के महत्वपूर्ण आयामों पर चर्चा की। 15 अक्टूबर...
कोटवा। प्रखंड के सभी विद्यालयों में अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया गया। इस दौरान सभी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए हाथ धुलवाया गया। उसके बाद कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को शिक्षक राम उदय कुमार, टुनटुन कुमार, नन्हे कुमार, रवि कुमार, बिरेंद्र नट, मनीष कुमार सिंह, सीताराम भगत, अमित सत्यम के द्वारा स्वच्छता के महत्वपूर्ण आयामों से अवगत कराया गया। इस संदर्भ में मध्याह्न भोजन योजना के निदेशक ने निर्देश जारी किया था। दिशा-निर्देश के आलोक में 15 अक्टूबर 2024 को विद्यालय स्तर पर राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया जाना था। इसका मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करना। ताकि उनके आदतों में परिवर्तन लाकर स्वास्थ्य के प्रति सजग किया जा सके। विद्यालय में मध्याह्न भोजन खाने के पूर्व व बाद तथा शौचालय उपयोग के पश्चात् बच्चों की हाथ धुलाई की समुचित प्रक्रिया अपनायी जानी का आवश्यक निर्देश दिया गया था। बताया गया कि हाथ धुलाई की प्रक्रिया के माध्यम से बच्चों को हानिकारक बिमारियों के प्रभाव से बचाया जा सकता है। इस आदेश को लेकर प्रखंड के यूएमएस गोपी छपरा, दिलमन छपरा, सागर, बेतिया बसंत, बेलवा माधो, टकटका पर, सहित सभी विद्यालय में बच्चों को चेतना सत्र के दौरान हाथ धुलाई के चरणबद्ध तरीकों से अवगत कराया गया। वहीं हाथ धुलाई की प्रक्रिया का प्रर्दशन कर बच्चों को इसका अभ्यास कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।