Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीInternational Airport and Check Dam to be Built in East Champaran Announces Deputy CM at MP Radha Mohan Singh s 75th Birthday Event

पूर्वी चंपारण जिले में बनेगा इंटरनेशनल हवाई अड्डा: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

पूर्वी चंपारण जिले में इंटरनेशनल हवाई अड्डा और अरेराज में चेक डैम बनेगा। यह घोषणा बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राधा मोहन सिंह के 75वीं सालगिरह पर की। समारोह में कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 1 Sep 2024 10:44 PM
share Share

मोतिहारी, एक संवाददाता। पूर्वी चंपारण जिले (रक्सौल) में इंटरनेशनल हवाई अड्डा बनेगा। वहीं,बाढ़ के पानी से निजात के लिए अरेराज में चेक डैम बनेगा । यह बातें रविवार को राजाबाजार स्थित गांधी ऑडिटोरियम में स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह के 75 वीं सालगिरह के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सूबे के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहीं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से बिहार की राजनीति को एक कद्दावर नेता चंपारण ने दिया, जिनको हम राधा मोहन सिंह के नाम से जानते हैं। उप मुख्यमंत्री श्री चौधरी ने कहा कि राधा मोहन सिंह का व्यक्तित्व ऐसा है, जिन्होंने कई पीढ़ियों को प्रभावित किया है। उनका होना हमारे लिए संबल और एक बड़ा आश्वासन है। उन्होंने कहा कि वह एक अनुशासनप्रिय और दुरदृष्टि वाले अभिभावक और राजनेता हैं। एक ही स्थान से सात बार सांसद हो कर जो कीर्तिमान स्थापित किया है, उसके लिए बधाई की पात्र यहाँ की जनता भी है। डिप्टी सीएम श्री चौधरी ने कहा कि श्री सिंह द्वारा कई विकास कार्य किए गए है। कार्यक्रम को सांसद व पूर्व केन्द्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि मेरे पैरों में इतनी शक्ति नहीं है कि लंबी यात्रा कर सकूं। यह यात्रा आपके आशीर्वाद और आपकी बैसाखी के सहारे ही तय की है। उन्होंने कहा कि आप सब ने जो मुझे दिया है, उसके बदले में इस समाज और देश को लौटाने का प्रयास करता रहा हूँ और आगे भी करता रहूँगा। समारोह के अवसर पर महात्मा गांधी फाउंडेशन, मोतिहारी द्वारा ‘संगठन से संसद तक नामक पुस्तक का लोकार्पण 94 वर्षीय डॉ. कल्याण चंद कुशवाहा व मंचासीन अतिथियों के कर कमलों से किया गया। साथ ही सांसद श्री सिंह के संघर्षशील जीवन पर आधारित ऋतिक विराज पाण्डेय कृत लघु फ़िल्म प्रदर्शित की गई। इस लघु फिल्म के लेखक के रूप में संजय कुमार पांडेय है। कार्यक्रम में 25 संगठन के 75-75 लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें प्रगतिशील किसान, पशुपालक, शिक्षक, दिव्यांग, अधिवक्ता, कलाकार, चिकित्सक, जेपी सेनानी, जनप्रतिनिधि, लघु उद्यमी, कोचिंग संस्थान, विचार परिवार, सामाजिक कार्यकर्ता, आध्यात्मिक संगठन प्रतिनिधि, खिलाड़ी, एनसीसी कैडेट, निजी विद्यालय, सफाईकर्मी, सरकारी अधिकारी सहित एनडीए के कार्यकर्ता है। संचालन प्रधान वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र, पिपरकोठी अरविंद कुमार ने किया। मौके पर गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान, स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार, विधायक श्यामबाबू यादव, विधायक सुनील मणि तिवारी, एमएलसी महेश्वर सिंह, एमएलसी अनिल शर्मा, कुलपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा डॉ० पुण्यव्रत सुविमलेन्दु पाण्डेय, डॉ. अंजनी कुमार, सिद्धार्थ शम्भू, अशोक पालीवाल, राजेन्द्र गुप्ता, प्रेम चंद्र मुंशी, प्रकाश अस्थाना, सचिन्द्र प्रसाद सिंह, डॉ. आशुतोष शरण, उपमहापौर डॉ. लालबाबू प्रसाद, राजेन्द्र गुप्ता, मार्त्तण्ड नारायण सिंह, समाजसेवी सिद्धार्थ शम्भू, अधिवक्ता राजीव शंकर वर्मा, नरेन्द्र मिश्र सहित कई नेता व कार्यकर्ता शामिल थे। जिला मीडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद ने सांसद श्री सिंह को सालगिरह की बधाई देते हुए स्वलिखित मोमेंटो पर अंकित कविता भेंट की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें