सात घंटे तक रहा ढाका - मोतिहारी रोड जाम
भारत बंद का चिरैया में व्यापक असर रहा। सभी दुकानें बंद रहीं और बाजार में कर्फ्यू जैसा माहौल था। भीम आर्मी और अंबेडकर विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने शांति चौक पर टायर जलाकर ढाका मोतिहारी मुख्य रोड को सात...
चिरैया, निज संवाददाता। एससी, एसटी आरक्षण के वर्गीकरण, क्रीमीलेयर के खिलाफ व आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए आहूत भारत बंद का चिरैया में व्यापक असर रहा। चिरैया और शिकारगंज की सभी दुकानें दिन भर बंद रही। बाजार में दिन भर कफ्र्यू जैसा नजारा रहा। वही भीम आर्मी व अंबेडकर विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने शांति चौक पर टायर जलाकर ढाका मोतिहारी मुख्य रोड को सात घंटे तक जाम कर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी किया। अध्यक्षता भीम आर्मी के प्रखंड अध्यक्ष चांदसी राम ने किया। मौके पर रामपुर दक्षिणी पंचायत के मुखिया सनाउल्लाह अंसारी,राज कुमार राम,चितरंजन पासवान,दीपक पासवान, हरेन्द्र पासवान,राम दरेश पासवान,विशाल राम,राजू राम, धर्मेन्द्र राम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।