Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीHindi Day Celebration at Khemchand Tara Chand College A Cultural Showcase with Guests from India and Nepal

केसीटीसी कॉलेज में हिन्दी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

रक्सौल के खेमचंद तारा चंद महाविद्यालय में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन हुआ। इसमें भारत और नेपाल के हिंदी प्रेमियों और साहित्यकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम में गीत, संगीत, कविता और ग़ज़ल के माध्यम से हिंदी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 15 Sep 2024 11:49 AM
share Share

रक्सौल,नगर संवाददाता। शहर के खेमचंद तारा चंद महाविद्यालय के सभागार में हिंदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में भारत व पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के हिंदी भाषा प्रेमी और साहित्यसेवियों की उपस्थिति रही। प्राचार्य डॉ. अनीता सिन्हा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में नेपाल से आये पत्रकार चंद्रकिशोर, हिंदी नेपाली के वरिष्ठ साहित्यकार गणेश प्रसाद लाठ, ठाकुर राम कैम्पस के हिंदी विभागाध्यक्ष कुमार सच्चिदानंद, नेपाल भोजपुरी समाज के अध्यक्ष और शास्त्रीय गायक ध्रुव सिंह ठकुरी, गायक-चित्रकार-अभिनेता अज़मत अली और कवि ऋतुराज की उपस्थिति ने इस पूरे हिंदी दिवस को अपने मंतव्य, गीत, संगीत, कविता और ग़ज़ल के माधुर्य से भर दिया। पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डॉक्टर हरीन्द्र हिमकर के संरक्षण में आयोजित इस समारोह में पूर्व प्राचार्य डॉक्टर रघुनाथ गुप्ता, डॉक्टर राजीव पांडे, डॉक्टर चंद्रमा सिंह, डॉक्टर सत्यदेव सुमन, रक्सौल के साहित्यप्रेमियों में भरत प्रसाद गुप्त, ब्रजेश ओझा, महेश अग्रवाल, बिन्दा पांडे, जितेन्द्र पांडे की महत्वपूर्ण उपस्थिति रही।

राष्ट्र भाषा हिंदी को समर्पित डॉक्टर हरीन्द्र हिमकर के गीत ‘सरल-सबल भाषा हिन्दी है , यह जन-जन की वाणी है भारत माँ की औरस बेटी, यह दिल्ली की रानी है से आरंभ हुए इस हिंदी दिवस समारोह में हिंदी साहित्य के विभिन्न विधाओं को सुनने का अवसर उपलब्ध हुआ। महाविद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। कवि ऋतुराज की ग़ज़ल ‘तुम्हें भी बाँट के रखें, हमें भी बाँट के रखें, धरम के ठेकेदारों को कोई तो डांट के रखे, अज़मत अली के गीत ‘हमको तो नीक लगे साईकल सवारी और ध्रुव ठकुरी द्वारा गाए गीतों ने सभागार में उपस्थित अथितियों समेत समस्त छात्र-छात्राओं में उल्लास भर दिया।

महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले सम्पन हुए निबंध प्रतियोगिता में सहभागी कुल 73 छात्र-छात्राओं में से सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले पांच छात्र-छात्राओं को इस आयोजन में मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, सभी शेष सभी सहभागियों को प्रमाणपत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान प्रोफेसर प्रेम प्रकाश, डॉक्टर जीच्छू पासवान, प्रो. इंद्रभूषण, डॉक्टर प्रदीप श्रीवास्तव, डॉक्टर काजल कुमारी, डॉ. अमित कुमार, डॉ. धन्नू कुमार, डॉ. हजारीप्रसाद गुप्ता, लेखापाल कुमार अमित, डॉ. सफीउल्लाह, प्रो. प्रकाशचंद्र सिंह, प्रधान सहायक शर्मा प्रसाद, उज्जवल मिश्रा, शशि तिवारी, रोहित कुमार, चंचल कुमारी, संजीत कुमार, विवेक कुमार, नीरज सिंह, उदय प्रकाश, श्रीकिशुन प्रसाद, विक्रम कुमार, राहुल कुमार, राजकिशोर राय, श्यामबहादुर प्रसाद आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख