केसरिया में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई हजरत मोहम्मद की जयंती
केसरिया में प्रदुमन छपरा मदरसा द्वारा हजरत मोहम्मद की जयंती का भव्य आयोजन किया गया। हजारों लोगों ने जुलूस में भाग लिया, जो मदरसे से शुरू होकर विभिन्न मोहल्लों से होते हुए वापस आया। मौलाना नेमतुल्लाह...
केसरिया, निज संवाददाता। केसरिया टोला, प्रदुमन छपरा मदरसा के तत्वाधान में हजरत मोहम्मद की जयंती के अवसर निहायत अदब व एहतराम और हर्षो उल्लास के साथ जुलूस ए मोहम्मदी का आयोजन किया गया। जिसमें मदरसा के छात्र-छात्राओं समेत हजारों लोगों ने शिरकत किया। जुलूस केसरिया मदरसा से निकलकर मस्जिद मोहल्ला, आदर्श नगर, नया बाजार, देवीगंज, थाना चौक होते हुए मदरसा पर वापस हुआ और मिलादुन्नबी की महफिल का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता मौलाना नेमतुल्लाह ने किया। इस अवसर पर मौलाना अनिसुर रहमान चिश्ती ने हजरत मोहम्मद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हजरत मोहम्मद इंसानियत के मसीहा बनकर इस जगत में तशरीफ लाए। पूरी दुनिया को मानवता का पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर कौमी एकता फ्रंट के अध्यक्ष वसील अहमद खान ने कहा कि हजरत मोहम्मद ने दुनिया से बुराइयों को खत्म किया। मौके पर
मौलाना सिराजुल हक , कारी अब्दुल गनी, हाजी मोहम्मद हबीब, मोहम्मद मुश्ताक, रियाज उल हक, नबील अहमद खान, रहीमुद्दीन, मोहम्मद अनवर अली, मोहम्मद जमील, मोहम्मद नसरुद्दीन समेत हजारों लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।