गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे में जिले के 14248 हेक्टेयर भूमि का होगा अधिग्रहण
गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे के लिए पूर्वी चम्पारण जिले के 69 गांवों में 14248.688 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। यह एक्सप्रेस वे बेतिया से शुरू होकर विभिन्न गांवों से होते हुए पश्चिम बंगाल...
मोतिहारी, हिन्दुतान प्रतिनिधि। गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे के लिये जिले के 69 गांवों में 14248. 688 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होगा। प्रस्तावित डीपीआर में जिले से गुजरने वाली इस एक्सप्रेस वे के लिये हर गांव से कितनी भूमि की जरुरत पड़ेगी उसको चिन्हित कर लिया गया है। सड़क बेतिया से आने के बाद पूर्वीचम्पारण जिले में मधुबनी व तुरकौलिया के परशुरामपुर गांव से जुड़ेगी। वहां से गांवों को पार करते हुये जिले के अंतिम छोड़ फेनहारा का गोविन्दबारा सड़क का एक्जिट प्वाइंट होगा। वहां से शिवहर का पिपराही जुड़ेगा। शिवहर का एक्जिट प्वाइंट विशुनपुर गांव होगा। फिर सीतामढ़ी जिले के परसौनी गांव से स्टार्ट होगा जो एक्जिट प्वाइंट ननपुर होगा। उसके बाद मधुबनी जिला से सड़क जुड़ जायेगी। एक माह के अंदर भूमि अधिग्रहण का कार्य शुरु होने के बाद युद्ध स्तर पर सड़क निर्माण कार्य होगा।
जिले के मधुबनी गांव से पहले जुड़ेगी एक्सप्रेस वे
गोरखपुर सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे पूर्वीचम्पारण जिले के मधुबनी गांव से जुड़ेगी। उसके बाद तुरकौलिया परशुरामपुर, हरसि्ध्रिर, पहाड़पुर के क्षेत्र होते हुये जीवधारा, पकड़ीदयाल, पताही फेनहारा का गोविन्दबारा एक्जिट प्वाइंट होगा। शिवहर जिला के पिपराही के धनकौल हरपुर में सड़क जुड़ेगी जो शिवहर होते हुये विशुनपुर एक्जिट प्वाइंट होगा। सीतामढ़ी के परसौनी के आन्ध्रा गांव से जुड़ेगी जो डुमरा, बाजपट्टी ,पुपरी होते हुये ननपुर के भलनी चुरामन एक्जिट प्वाइंट होगा। उसके बाद मधुबनी जिले के लौकाही महादेवा गांव से सड़क जुड़ेगी। वह फुलपरास, बाबुबराही , खजौली बेनीपट्टी राजनगर होते हुये गिदराही एक्जिट प्वाइंट होगा। उसके बाद सुपौल जिले के निर्मली करहारी गांव से सड़क जुड़ेगी जो छातापुर,प्रतापगंज,राघोपुर , सरेया गढ़, नरपात गंज, फरबिसगंज के भंडाबारी एक्जिट प्वाइंट होगा। फिर अररिया जिले के बेलबारी गांव से सड़क जुड़ेगी जो कुरसकटा ,सिकटी, बहादुर गंज के कोईमारी एक्जिट प्वाइंट होगा। बिहार के अंतिम जिला किशनगंज के पोथिया बरचौंदी गांव से सड़क जुड़ेगी जो टेडागच, ठाकुरगंज होते हुये हरिनडुबल गांव एक्जिट प्वाइंट होगा उसके बाद एक्सप्रेस वे पश्चिम बंगाल राज्य में प्रवेश कर जायेगी। इसके पूर्व बिहार में पश्चिम चम्पारण के वैरिया अंचल के टोला अलपहा गांव से एक्सप्रेस वे जुड़ेगी जो नौतन के करमेनी होते हुये पूर्वीचम्पारण जिले में प्रवेश करेगी।
पूर्वीचम्पारण जिले के इन गांवों में भूमि कर ली गयी है चिन्हित
जिले में एक्सप्रेस वे के लिये मधुबनी गांव में 15.932 हेक्टेयर, तुरकौलिया के परशुरामपुर में 13.893, माधोपुर में 18.599, तुरकौलिया में 14.998, जगदीशपुर में 9.512, गोइठाहा में 12.922, अर्जी नन्हकार में 3.136, मटियरवा निजात में 3.295, सरेया में 8.442, लक्ष्मनवा में 0.110, पीपरा में 4.741, मुरारपुर में 12.568, हरपुर राय में 4.424, दनही में 1.516, रामपुरवा में 19.989, रानीछपरा में 6.063, अहीरगांवा में 10.780, मिश्र टोला में 0.227, लौकरिया में 9.425, वृतिटोला में 0.513, सरेया खास में 31.307, दुधियावा में 5.258, नौवाडीह में 13.751, परसौनी में 3.873, टिकुलिया में 3.238, बवरिया में 4.672, भांजा छपरा में 4.797, कमालपिपरा में 9.012, सिसवा में 15.826, अमवा निजामत में 4.720, ढेकहा में 38.826, टिकैता में 1.744, बबनौलिया में 5.910, सेमरा में 7.590, बेलवतिया में 8.225, किशुनपुर में 4.702, जीवधारा में 4.561, झखरा में 20.082, छपराबिहारी 1.665, सिसहनी में 16.013, शेखपुरवा 12.848, पकड़ीदयाल में 13.571, परसा में 3.777, बोकानेकला में 0.747, परसौनीकपूर में 14.066, रामपुर मनोरथ में 2.354, मुजिया में 3.838, कालूपाकड़ में 7.534, मनकरवा में 13.769, पीपरा करीमदाद में 2.960 व गोविन्दबारा में 17.043 हेक्टेयर जमीन चिन्हित कर ली गयी है। चिन्हित भूमि की अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरु होगी। उसके बाद टेंडर व सड़क निर्माण कार्य पूरा होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।