Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsFormer MP Anand Mohan Inspects Leaking Devapur Dam Demands Immediate Aid for Affected Farmers

पूर्व सांसद व सांसद प्रतिनिधि ने किया देवापुर बेलवा घाट का निरीक्षण

पूर्व सांसद आनंद मोहन ने देवापुर बेलवा बांध का निरीक्षण किया। उन्होंने बांध के रिसाव स्थलों का जायजा लिया और वहाँ उपस्थित लोगों का हाल जाना। उन्होंने जिला प्रशासन से किसानों के बर्बाद फसलों का मुआवजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 29 Sep 2024 11:33 PM
share Share
Follow Us on

पताही (एसं) पूर्व सांसद व वर्तमान सांसद पति आनंद मोहन ने रविवार को देवापुर बेलवा बांध का निरीक्षण किया गया। बांध रिसाव स्थलों का भी निरीक्षण किया तथा वहा उपस्थित लोगो का हाल जाना। वही जिला प्रशासन तथा सरकार से किसानो की बर्बाद फ़सल का अविलम्ब मुआवजा व पानी मे घिरे परिवार क़े लिए अविलम्ब प्लास्टिक व खाना की व्यवस्था करने की मांग की। ज्ञात हो कि नेपाल से निकलने वाली दो नदियों क़े संगम स्थल देवापुर मे बागमती नदी व लालबकेया नदी अपने विकराल रूप मे है तथा बांध में कई स्थानों पर रिसाव हो रहा था जिसकी सुचना पाकर पूर्व सांसद व वर्तमान सांसद पति आनंद मोहन, समाजसेवी सुभाष सिंह सहित अन्य कार्यकत्र्ता संग बांध का निरीक्षण किया तथा लोगों को कहा कि वे हर परिस्थिति मे शिवहर की जनता क़े साथ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें