Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsFinance Worker Shot and Robbed of 23 000 in Sugauli

अपराधियों ने फाइनेंसकर्मी को गोली मार 23 हजार लूटे

सुगौली में अपराधियों ने एक फाइनेंसकर्मी को गोली मारकर 23,000 रुपये लूट लिए। घटना छपवा बेतिया मुख्य मार्ग पर हुई। घायल सोनू कुमार मिश्रा को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 17 Aug 2024 10:49 PM
share Share
Follow Us on

सुगौली। निज संवाददाता थाना के छपवा बेतिया मुख्य मार्ग में करीब सवा किलोमीटर आगे बाइक को ओवरटेक कर अपराधियों ने एक फाइनेंसकर्मी को गोली मार करीब तेइस हजार रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल फाइनेंसकर्मी को इलाज के लिए मोतिहारी ले गयी। घायल युवक योगापट्टी निवासी बिपिन मिश्रा का पुत्र सोनू कुमार मिश्रा (27) है। घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार घायल फाइनेंस कर्मी चिरैया में स्पंदना स्फूर्ति फाइनेंस के ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत है। जो आज अपनी बाइक से शनिवार को हुई छुट्टी के बाद अपने घर योगापट्टी जा रहा था। इस दौरान छपवा बेतिया मुख्य मार्ग में फुलवरिया के नयकाटोला गांव के समीप अपराधियों ने गोली मार लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस बाबत नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि घायल को इलाज के लिए मोतिहारी भेजा गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। आवेदन प्राप्त होने पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें