सियार काटने क़े बीस दिन बाद इलाज क़े दौरान वृद्ध की मौत
पताही के जिहुली में सियार के हमले के लगभग बीस दिन बाद एक किसान किशोरी पंडित की मौत हो गई। 22 सितंबर को खेत में काम करते समय सियार ने उन्हें घायल कर दिया था। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने बताया कि जहर शरीर...
पताही,एसं। पताही प्रखंड क़े जिहुली में सियार काटने क़े लगभग बीस दिन बाद इलाज क़े दौरान एक किसान की मौत हो गई। मृतक जिहुली पंचायत क़े वार्ड नम्बर 14 निवासी किशोरी पंडित है। प्राप्त जानकारी क़े अनुसार जिहुली पंचायत क़े वार्ड 14 निवासी किशोरी पंडित विगत बाइस सितंबर को अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक एक सियार ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को पताही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां कुछ दिन इलाज क़े बाद बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया गया। लेकिन वहां भी स्थिति में सुधार नहीं होने पर डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने बताया कि सियार का जहर पूरे शरीर में फ़ैल चुका है। इनका बचना सम्भव नहीं है अत: घर ले जाए। घर आने क़े बाद शनिवार को उसकी मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया है। मुखिया विकास कुमार व सरपंच रितेश कुमार ने बताया कि पूर्व मेंसियार ने काटा था जिसके बाद इलाज चल रहा था। लेकिन शरीर में जहर फैलने से उसकी मौत हो गई है। मृतक क़े परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष कैलाश कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई जिस पर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।