मासिक परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र, छात्राओं की रही उपस्थिति
ढाका प्रखंड के सभी 24 उच्च व माध्यमिक स्कूलों में वर्ग 9, 10 और 12 की मासिक परीक्षा सोमवार से शुरू हुई। छात्र-छात्राओं में परीक्षा को लेकर उत्साह था। 9 और 10 की पहली पाली में मातृभाषा की परीक्षा हुई,...
सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका प्रखंड के सभी 24 उच्च व माध्यमिक स्कूलों में वर्ग 9, 10 व 12 वीं की मासिक परीक्षा सोमवार से शुरू हुयी। परीक्षा को लेकर बड़ी संख्या में नामांकित छात्र, छात्राएं परीक्षा देने के लिए उपस्थित हुए। परीक्षा को लेकर छात्र, छात्राओं में काफी उत्साह दिख रहा था। वर्ग 9 व 10 में पहली पाली में मातृभाषा हिन्दी व उर्दू तथा दूसरी पाली में द्वितीय मातृभाषा संस्कृत व नन हिन्दी की परीक्षा थी, जिसमें छात्र छात्राओं को कोई परेशानी नहीं हुयी। वहीं 12 वीं की परीक्षा में पहली पाली में भौतिकी व दर्शनशास्त्र तथा दूसरी पाली में रसायन शास्त्र व राजनीति विज्ञान की परीक्षा थी। आर्ट्स संकाय के छात्रों को प्रश्न पत्र को हल करने में ज्यादा परेशानी नहीं हुयी लेकिन साईंस के छात्रों को प्रश्न पत्र हल करने में थोड़ी परेशानी हुयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।