करंट से मजदूर की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज,तीन नामजद
आदापुर के माघी गांव में बिजली के करेंट से राम दरस बैठा की मौत हो गई। परिजनों की शिकायत पर गांव के तीन किसानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी अभी फरार हैं।
आदापुर,एक संवाददाता।स्थानीय थाना क्षेत्र के माघी गांव के सरेह में बिजली के करेंट से हुई एक अधेड़ व्यक्ति की मौत के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इस मामले में मृतक राम दरस बैठा के परिजनों के आवेदन के आलोक में दर्ज प्राथमिकी में गांव के ही खेत के मालिक बिपिन कुशवाहा, किशोरी भगत व भूपेंद्र कुशवाहा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। बता दें कि स्थानीय माघी गांव निवासी मृतक राम दरस बैठा (61) की गुरुवार को सुबह खेत में सोहनी करने जाने के दौरान खेत की मेड़ की घेराबंदी में बिजली का करंट प्रवाहित होने से उसकी चपेट में आकर मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गांव के कतिपय किसानों ने अपने खेत के मेड़ पर बांस के बल्ले लगा तार के बाड़े लगा दिए गए थे तथा उसमे बिजली का करंट प्रवाहित कर दिया गया था।इसी दौरान अनभिज्ञ कृषक मजदूर रामदरश बैठा मेड़ के रास्ते खेत में धन के फसल की निराई(सोहनी) करने जाते समय उसकी चपेट में आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष धनंजय कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस परिजनों के आवेदन के आलोक में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई कर रही है। अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है और फरार बताए जाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।