Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsElderly Man Dies Due to Electric Shock in Adapur s Maghi Village

खेत में लगाये कांटेदार तार में प्रवाहित हो रहा था करंट , वृद्ध की मौत

आदापुर थाना क्षेत्र के माघी गांव में करंट लगने से वृद्ध राम दशरथ बैठा की मौत हो गई। वे खेत में काम करने जा रहे थे, जब कांटेदार तार पर हाथ लगने से झुलस गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 29 Aug 2024 10:34 PM
share Share
Follow Us on

आदापुर,निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बारवा पंचायत के माघी गांव के पूरवारी सरेह में करंट लगने से वृद्ध राम दशरथ बैठा(60) की मौत हो गई है। वे गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे के करीब घर से अपने खेत में सोहनी करने जा रहे थे। इसी क्रम में गांव के किशोरी भगत की खेत के सामने अनियंत्रित होने पर कांटेदार तार पर हाथ पड़ने से बुरी तरह झुलस गए। इससे उनकी मौत वहीं पर हो गई। पंचायत के सरपंच देवनारायण बैठा व ग्रामीण जितेन्द्र बैठा ने बताया कि उक्त जमीन मालिक अपने खेत में सब्जी लगाया था। पटवन के लिए खेत में मोटर चलाने के बिजली का सप्लाई लिया है। वहीं खेत को कांटेदार तार से चारो तरफ से बास बल्ला लगाकर घेरा था। उसी तार में बिजली की करेंट की सप्लाई होने की बात बताई जा रही है। उक्त तार जमीन से ढाई तीन फीट की ऊंचाई पर था। घटना की सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंचे। शव को देखकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया है। थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। एफआईआर के लिए आवेदन परिजनों ने अब तक नहीं दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें