Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीEducational Disruption in Raxaul Plus Two Schools Lack Teachers

रक्सौल के सभी प्लस टू स्कूल में शिक्षकों का अभाव, कोचिंग बना सहारा

ररक्सौल में सरकार ने सभी पंचायतों में उत्क्रमित विधालयों को प्लस टू बना दिया है, लेकिन शिक्षक की कमी के कारण छात्रों का पठन पाठन बाधित हो रहा है। हरैया प्लस टू में 200 छात्रों के लिए केवल 8 शिक्षक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 14 Oct 2024 10:57 PM
share Share

ररक्सौल नगर संवाददाता सरकार के द्वारा सभी पंचायतों में उत्क्रमित विधालयों को प्लस टू बना दिया गया है,लेकिन शिक्षक के अभाव में छात्रों का पठन पाठन बाधित है। भले ही छात्र स्कूल में अपना नामांकन करा लिया है, लेकिन कोचिंग ही सहारा है। हरैया प्लस टू के एच एम जाने आलम ने बताया कि छात्रों का नामांकन करीब दो सौ है, लेकिन शिक्षक मात्र आठ हैं,अधिकांश विषय के शिक्षक नहीं हैं। वहीं शहर के कस्तूरबा कन्या प्लस टू के एच एम अजय कुमार ने बताया कि साइंस, कला व वाणिज्य में 640 छात्रा का नामांकन हुआ है,लेकिन प्लस टू में मात्र तीन शिक्षक की बहाली हुई है। उच्च विद्यालय के शिक्षकों से काम चलाया जाता है,वही हाल सभी प्लस टू विधालयों की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें