Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsEducation Crisis Lack of School Buildings in Adapur Impacts Learning

आदापुर के नौ उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को नहीं है अपना भवन

आदापुर के आठ विद्यालयों में आधुनिक भवन निर्माण हुआ है, जबकि नौ पंचायतों में उच्चतर विद्यालयों में भवन और कमरे की कमी है। इससे पढ़ाई बाधित हो रही है। कई विद्यालयों में केवल चार कमरों में बच्चों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 3 Oct 2024 10:45 PM
share Share
Follow Us on

आदापुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के महज आठ माध्यमिक व उच्चतर विद्यालयों में ही अत्याधुनिक तकनीक से विद्यालय भवन का निर्माण हो सका है। वहीं,नौ पंचायतों में ऐसे उत्क्रमित प्लस टू माध्यमिक विद्यालय है,जिसमें भवन व कमरे के अभाव में उच्चतर स्तर की पढ़ाई बाधित है। अभी तक विभागीय स्तर से भवन निर्माण के लिए कोई पहल नहीं किया जा सका। उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नकरदेई,उमावि भवानीपुर, उमावि पोखरिया, उमावि कोरैया, उमावि धबधबवा (दक्षिण टोला),उमावि लक्ष्मीपुर,उमावि बेलदरवा और बंशीधर प्लस टू विद्यालय आदापुर को छोड़ अन्य माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को अपना भवन नहीं है। भवन व कमरे के अभाव में गम्हरिया कला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दो शिफ्ट में बच्चों की पढ़ाई हो रही है। पहली पाली में प्रारंभिक तथा दूसरी पाली में शाम पांच बजे तक माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक वर्गो में अध्ययनरत बच्चों की पढ़ाई हो रही है। वहीं,बरवा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में महज चार कमरे में वर्ग एक से आठ तक के बच्चों की पढ़ाई कैसे होती है। इससे विभाग भी अनभिज्ञ है। उत्क्रमित प्लस टू माध्यमिक विद्यालय सिरिसिया खुर्द,उमावि हरपुर सहित अन्य विद्यालयों की स्थिति भी भवन और कमरे के अभाव में बच्चों की पढ़ाई को पलीता लगाया जा रहा है। आश्चर्यजनक पहलू तो यह है कि बिना विषयगत शिक्षकों, कमरे और भवन के सैकड़ों बच्चों को लगातार पूरे कोर्स की शिक्षा दी जा रही है। इस बाबत पूछे जाने पर उमावि बरवा के एचएम सोनालाल प्रसाद ने बताया कि विद्यालय की वस्तुस्थिति से लगातार विभाग को अवगत कराया जाता रहा है। बावजूद,अभी तक भूमि और भवन के अभाव में महज चार कमरे में ही प्रारंभिक से लेकर उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के बच्चों की पढ़ाई होती है। वहीं,पूछे जाने पर बीईओ हरेराम सिंह ने बताया कि नौ उ मा विद्यालयों को अभी भी अपना भवन नहीं है। इस आशय की सूचना विभागीय स्तर पर संसुचित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें