राज्यस्तरीय साइक्लिंग प्रतियोगिता को जिला टीम घोषित
पूर्वी चंपारण जिला साइक्लिंग संघ ने राज्य स्तरीय रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता के लिए 40 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा की है। इसमें 22 बालक और 18 बालिका शामिल हैं। प्रतियोगिता 21-22 सितंबर को मोतिहारी में...
मोतिहारी,निप्र। पूर्वी चंपारण जिला साइक्लिंग संघ ने राज्यस्तरीय रोड साइक्लिंग प्रतियोगिता को लेकर जिला टीम की घोषणा कर दी है। जिला टीम के खिलाड़ी अलग-अलग आयु वर्ग में अपनी खेल प्रतिभा दिखाएंगे। घोषित जिला टीम में सीनियर वर्ग बालिका में बेबी, श्वेता, सुमन, बालक में धर्मवीर, मणिकांत, सुरेश, राजू, जूनियर बालिका में अप्पी, प्रियांशु, बालक में दीपक, अंकित, एसपी लाल कुमार, अरविंद, सब जूनियर बालिका में सृष्टि, सिया, बालक में शौर्य, आयुष, आकिब रज़ा, साहिल, यूथ वर्ग बालिका में सुप्रिया, शालिनी, अवंशिका, सलोनी, आयुषी श्रीवास्तव, साक्षी श्रीवास्तव, साक्षी, रिशा, काजल, संजना गुप्ता, प्रियाशा, बालक वर्ग में रितिक, रवि रंजन, गोलू, रौशन, नेमतुल्लाह, रजनीश, नफीस, अभिजीत, कुणाल, तौकीर शामिल हैं। जानकारी देते हुए जिला साइक्लिंग संघ के सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि पूर्वी चंपारण टीम में कुल 40 खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें 22 बालक व 18 बालिका खिलाड़ी हैं। मोतिहारी में पहली बार हो रहे दो दिवसीय (21-22 सितंबर) राज्य स्तरीय रोड साइक्लिंग चैंपियनशिप को लेकर पिछले दिनों सेलेक्शन ट्रायल लिया गया था जिसमें 70 बालक-बालिका शामिल हुए थे। इस दौरान बच्चों का साइक्लिंग का टाइमिंग देखा गया था जिसके आधार पर जिला टीम का चयन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।