Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीEast Champaran Approves 370 Sponsorship Applications Under Child Protection Scheme

स्पांशरशीप योजना में जिला सुबे में दूसरे स्थान पर

पूर्वीचम्पारण जिले में स्पांसरशीप योजना के तहत अब तक 370 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक अक्षय कुमार ने बताया कि स्वीकृति के बाद 100 और आवेदन जांच में हैं। इस योजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 17 Aug 2024 11:16 PM
share Share

मोतिहारी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्पांसरशीप योजना के तहत पूर्वीचम्पारण जिले में अब तक 370 आवेदन स्वीकृत किये जा चुके हैं। आवेदन स्वीकृत करने में जिला सुबे में दूसरे स्थान पर चला गया है। पहले स्थान पर मुजफ्फरपुर जिला है जहां आवेदन की स्वीकृति चार सौ तक पहुंच गयी है। बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक अक्षय कुमार का कहना है का स्वीकृति के बाद सौ आवेदन और पहुंचे हैं। जिसकी जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि जिले को 430 आवेदन स्वीकृत करने का लक्ष्य निर्धारण किया गया है। इस बार काफी संख्या में स्पांसरशीप योजना का लाभ लोगों को मिलेगा। पूर्व से मात्र 40 लोगों को यह लाभ जिले भर में मिलता था। इस योजना का लाभ अनाथ बच्चे, विधवा या तलाकशुदा महिला के बच्चे, वैसे बच्चे जिनके कमाउ अभिभावक गंभीर बीमारी से ग्रसित हो या वैसे बच्चे जिनके अभिभावक जेल में बंद हो उसको मिलता है। बच्चे का उम्र तीन वर्ष से अधिक व अठारह वर्ष से कम होना चाहिये। कुछ कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद बच्चे या उसके करीबी अभिभावक के खाते में चार हजार रुपये प्रतिमाह सरकार की ओर से दिया जाता है। बच्चे व उसके निकतम अभिभावक का बैंक में संयुक्त खाता होना चाहिये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें