Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीDurga Puja Celebrations in Raxaul Vibrant Decorations and Huge Crowds

रक्सौल में धूमधाम के साथ मनाया गया दुर्गा पूजा

रक्सौल में दुर्गा पूजा धूमधाम और शांति से मनाई गई। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पंडालों में उमड़ी, जहाँ मां दुर्गा और महिषासुर के युद्ध का जीवंत दृश्य प्रस्तुत किया गया। कौड़हारी नहर चौक पर बने पंडाल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 13 Oct 2024 11:44 PM
share Share

रक्सौल। नगरसंवाददाता शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा धूमधाम व शांति पूर्ण मनाया गया। पंडालों को विभिन्न रंग बिरंगे बल्वों से सजाया गया था। मां का स्वरूप देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही थी। शहर के कोईिरया टोला त्रिलोकी नगर स्थित पूजा पंडाल में मां का स्वरूप बंगाल की मां के तर्ज पर भव्य स्वरूप दर्शाया कराया गया, जिसमें मां दुर्गा और महिषासुर के बीच हुए युद्ध का स्वचालित मूर्तियों के माध्यम से जीवंत दृश्य प्रस्तुत किया गया। कलाकारों ने मशीनों की सहायता से मां दुर्गा के द्वारा राक्षस वध के दृश्य को नाटकीय रूप में प्रस्तुत किया, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। शहर के कौड़हारी नहर चौक पर घोड़सहन नहर कैनाल के उपर कोणार्क मंदिर के तर्ज पर पंडाल निर्माण कर मॉ प्रतीमा स्थापित किया गया है, पानी के उपर बना पंडाल आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। जहॉ मॉ का दर्शन करने के लिए श्रध्दालुओं की भीड़ उमड़ रही है। शहर के नागा बाबा मठिया, चावल बाजार, कौड़ीहार नहर चौक, सब्जी बाजार, आश्रम रोड, पुराना एक्सचेंज रोड, पुराना माई स्थान आदि जगहों पर मां के भव्य स्वरूप और स्वचालित मूर्तियों से सजाए गए दृश्य को देखने के लिए श्रध्दालुओं की भीड़ उमड़ रही है। ग्रामीण क्षेत्र के नकरदेई,कठगेनवा,बंगरी चौक चम्पापुर मुसहरी, चैनपुर आदि पूजा पंडालों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही,वही मनोरंजन के लिए खेल, तमाशा आदि का आयोजन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें