Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीDM Saurabh Jorwal Directs Identification of Government Land in Motihari for Urban Development

नगर क्षेत्र की सरकारी जमीन को चिह्नित करने का निर्देश

मोतिहारी में, डीएम सौरभ जोरवाल ने नगर निकाय के कार्यपालक अधिकारियों के साथ बैठक में सरकारी जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया। उन्होंने हर घर पक्की गली-नली, नल का जल, शौचालय निर्माण, और अन्य विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 19 Sep 2024 06:53 PM
share Share

मोतिहारी। नगर निकाय के कार्यपालक अधिकारियों के साथ गुरुवार को बैठक कर डीएम सौरभ जोरवाल ने नगर क्षेत्र में सरकारी जमीन चिन्हित करने का निर्देश दिया है। कार्यालय कक्ष में नगर क्षेत्र के विकास के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में सात निश्चय योजना में हर घर पक्की गली-नली, हर घर नल का जल, शौचालय निर्माण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, सभी के लिए आवास योजना सहित राजस्व संग्रहण के लक्ष्य की समीक्षा के बाद पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए। डीएम ने कहा कि सभी कार्यपालक पदाधिकारी अपने-अपने नगर क्षेत्र में सरकारी भूमि को चिन्हित करें जिस पर जरूरत के अनुसार वेंडिंग जोन बनाये या सौंदरीकरण के लिए पार्क का निर्माण कराये। डीएम ने कहा कि नगर क्षेत्र के सड़कों के किनारे लगने वाले ठेले-खोमचे के लिए मार्किंग कर दिया जाए जिससे आगे ठेले नहीं लगे ताकि सुगमता पूर्वक यातायात का परिचालन हो सके। कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत मेहसी ने बैठक में बताया कि हर घर पक्की गली- नली निश्चय योजना में लक्षित घरों की संख्या 1290 का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है।

शौचालय निर्माण का 3209 का लक्ष्य भी पूर्ण कर लिया गया है। हर घर नल का जल योजना में उन्होंने बताया कि घरों की संख्या 5608 का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया। उन्होंने कहा कि सबके लिए आवास योजना में सभी फेजो का कुल लक्ष्य 4634 है। जिसमें प्रथम किस्त 4022, द्वितीय किस्त 3120, तृतीय किस्त 2093 एवं चतुर्थ किस्त 972 का भुगतान कर दिया गया है। राजस्व संग्रहण के लक्ष्य के 26.25 लाख के विरुद्ध 9.68 लाख की वसूली की गई है। इसी प्रकार नगर पंचायत पकड़ीदयाल के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि आवास का लक्ष्य 3404 प्राप्त था जिसमें प्रथम किस्त 2928, द्वितीय किस्त 2344, तृतीय किस्त 1533 व चतुर्थ किस्त 1216 लाभुकों को दी गई है। 1932 घरों को पूर्ण कराया गया है। नगर पंचायत के सभी 15 वार्ड में हर-हर नल का जल की आपूर्ति कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी वार्डों में डोर टू डोर कचरा का उठाव भी किया जा रहा है। बैठक में डीएम के साथ नगर आयुक्त नगर निगम सौरभ सुमन यादव, केसरिया, अरेराज, चकिया, पकड़ीदयाल तथा मेहसी के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें