गणित व अंग्रेजी के प्रश्नों ने उलझाया
पहाड़पुर के विद्यालयों में वर्ग 9 व 10 की सावधि परीक्षा के अंतिम दिन गणित और अंग्रेजी की परीक्षा में बच्चों को निराशा हुई। 11वीं और 12वीं के आर्टस, साइंस और कॉमर्स संकायों में अंग्रेजी और मातृभाषा की...
पहाड़पुर,निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में वर्ग 9 व 10 की चल रहे सावधि परीक्षा के अंतिम दिन प्रथम पाली में गणित विषय व द्वितीय पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गई। जिसमें बच्चों को गणित एवं अंग्रेजी विषय के परीक्षा देकर निकल रहे बच्चों में निराशा दिखी। जबकि 11 वीं व 12 वीं वर्ग की परीक्षा के तीसरे दिन आर्टस,साइंस व कॉमर्स संकायों में प्रथम पाली में अंग्रेजी व द्वितीय पाली में मातृभाषा की परीक्षा ली गई। परीक्षा को लेकर सभी विद्यालयों में परीक्षा की पूर्व से तैयारी की गई थी। उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय तेजपुरवा के प्रभारी प्रधानाध्यापक संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि वर्ग 9 वीं में 279 छात्र-छात्राएं व 10 वीं वर्ग में 179 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।