Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीDevotees throng temples for Jalabhishek in Tetariya and Rajepur area

तृतीय सोमवारी को जलाभिषेक के लिए शिवालय में उमड़ी भीड़

सावन माह के तृतीय सोमवारी को तेतरिया व राजेपुर क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया, जलबोझी कर शिव मंदिरों में उमड़ी भीड़।

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 5 Aug 2024 11:15 PM
share Share

तेतरिया, निसं। सावन माह के तृतीय सोमवारी को तेतरिया व राजेपुर क्षेत्र में अवस्थित शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में उमड़ पड़ी। सुबह से ही महिला व पुरुष ने बुढ़ी गंडक नदी व बागमती नदी के संगम पर कटहां घाट से जलबोझी कर कटहां सुदामा धाम, लहलादपुर शिव मंदिर, तेतरिया बाबा बौधनाथ मंदिर, बुढ़ी गंडक नदी से जलबोझी कर भुड़कुरवा, सलेमपुर, बालाकोठी शिव मंदिर में जलाभिषेक किया। पूरे क्षेत्र में बोल बम के नारे से सभी शिवालय गुंज रहा था। तेतरिया बाबा बौधनाथ मंदिर के मुख्य पूजारी दिलीप झा ने बताया कि तृतीय सोमवारी को करीब तीन हजार महिला व पुरुषों ने जलाभिषेक किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें