चौथी सोमवारी पर प्रखंड क़े सभी शिवालयों मे रही श्रद्धांलुओं की भीड़
पताही प्रखंड क्षेत्र के सभी शिवालयों में सावन के चौथे सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। ग्रामीणों ने बोल बम, हर हर महादेव की गूंज के साथ शिवलिंग पर जल चढ़ाया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस तैनात...
पताही (एसं) सावन के पावन महीने क़े चौथे सोमवार के अवसर पर भी पताही प्रखंड क्षेत्र क़े सभी शिवालयों मे श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। सोमवार की सुबह से ही क्षेत्र क़े सभी गावों मे बोल बम, हर हर महादेव,जय भोलेनाथ की गूंज गूजने लगी। चौथे सोमवारी पर शिवलिंग पर जल चढ़ाने को लेकर प्रखंड के नारायणपुर स्थित ठीकरनाथ महादेव शिव मंदिर, महमदा शिव मंदिर, जिहुली शिव मंदिर, पदुमकेर शिव मंदिर, इनरवावारी शिव मंदिर, बोकाने कला शिव मंदिर , रतनसायर शिव मंदिर, पताही थाना परिसर क़े अंदर स्थित शिव मंदिर सहित अन्य शिव मंदिरों में शिव भक्त श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा । अहले सुबह से ही मंदिरों में शिव भक्त श्रद्धालु पूजा अर्चना में जूट गए। प्रत्येक गावों क़े शिव मंदिरों में महिलाएं, पुरुष,युवतियाँ,छोटे छोटे बच्चें, बच्चियां भगवान भोलेनाथ का लाचारी गाते हुए अपने अपने नजदीक क़े शिव मंदिर पहुंच शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। साथ ही प्रत्येक गांवों क़े शिव मंदिरों पर शिवगुरु क़े सदस्यों द्वारा शिवचर्चा की गई। सुरक्षा को लेकर पताही थानाध्यक्ष कैलाश कुमार क़े नेतृत्व मे पुलिस पदाधिकारी क्षेत्र मे शांति व्यवस्था हेतु लगातार गस्त लगाते नज़र आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।