मल्टी स्पोटर्स इंडोर स्टेडियम निर्माण 28 फिट करने को ले दिया आवेदन
मोतिहारी में मल्टी स्पोटर्स इंडोर स्टेडियम की ऊंचाई को बढ़ाने की मांग, बैडमिंटन खिलाड़ियों को परेशानी की आशंका।
मोतिहारी, एक संवाददाता। मल्टी स्पोटर्स इंडोर स्टेडियम निर्माण में ऊंचाई सिर्फ 20 फिट किया जा रहा है। जबकि इसकी ऊंचाई 28 फिट होनी चाहिए। पूर्वी चंपारण बैंडमिंटन एसोसिएशन के सचिव त्रिलोक कुमार ने बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के उप महाप्रबंधक को आवेदन देकर जिला स्कूल के परिसर में बनाए जा रहे स्टेडियम की ऊंचाई 28 फिट करने की मांग की है। आवेदन में बताया गया है कि जिला स्कूल परिसर में बन रहे मल्टी स्पोटर्स इंडोर स्टेडियम बनाया जा रहा है। जिसकी ऊंचाई सिर्फ 20 फिट है। इससे बैडमिंटन खिलाड़ियों को परेशानी होगी। इसकी ऊंचाई 28 फिट होनी चाहिए। ऊंचाई कम होने से राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता होना संभव नहीं है। इस स्टेडियम की ऊंचाई 28 फिट करने की मांग बैडमिंटन एसोसिएशन के श्री कुमार ने आवेदन देकर की है। साथ ही डीएम को आवेदन की प्रतिलिपि भेजा गया है। मामले को लेकर खिलाड़ियों में रोष व्याप्त है। सचिव श्री कुमार ने बताया है कि मामले को लेकर खिलाड़ी एकजुट हो रहे है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।