बागमती नदी उफान पर, खतरे क़े निशान से ऊपर
पताही, एसं। नेपाल अधिग्रहण क्षेत्र और पताही प्रखंड क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण पताही प्रखंड क्षेत्र के देवापुर बेलवा घा
पताही, एसं। नेपाल अधिग्रहण क्षेत्र और पताही प्रखंड क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण पताही प्रखंड क्षेत्र के देवापुर बेलवा घाट से होकर गुजरने वाली बागमती नदी के जलस्तर मे मंगलवार की सुबह वृद्धि दर्ज की गई, जो संध्या तक खतरे के निशान को पार कर 72 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गई। इसमें लगातार वृद्धि जारी है। रिपोर्ट के अनुसार शिवहर डुब्बा घाट के पास खतरे का निशान 61.28 है। जबकि बुधवार को समाचार प्रेषण तक नदी का जलस्तर खतरे का निशान पार कर 62:00 पहुंच चूका था और जलस्तर मे वृद्धि जारी थी। पताही अंचलाधिकारी नाज़नी अकरम ने बताया की नदी क़े जलस्तर पर प्रशासन की नज़र है। फिलहाल बांध पूरी तरह सुरक्षित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।