आधी रात को पकड़ में आया मगरमच्छ
अरेराज के जितवारपुर गांव में दो दिन तक मगरमच्छ पकड़ने का अभियान चला। मंगलवार रात को डीएसपी रंजन कुमार की अगुवाई में करीब 10 फीट लंबा मगरमच्छ पकड़ा गया। वन विभाग की टीम ने उसे सुरक्षित गंडक नदी में छोड़...
अरेराज, निज प्रतिनिधि । अरेराज अनुमंडल के गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के पिपरा पंचायत के जितवारपुर गांव के एक तालाब में दो दिनों से मगरमच्छ पकड़ने का सर्च अभियान चल रहा था। मंगलवार की आधी रात को मगरमच्छ कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया। अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि लगभग दस फ़ीट लम्बा मगरमच्छ पिपरा के सेंटर चौक के पास से पकड़ा गया है। जिसे आधी रात को ही वन विभाग मोतिहारी की टीम अपने साथ ले गयी। डीएफओ राज कुमार शर्मा ने बताया कि मगरमच्छ को जाल में फंसाने के बाद उसे सुरक्षित गंडक नदी में छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि वह बाढ़ की पानी में भटक कर आ गया था। जब पानी कम होने लगा तो वह तालाब में फंस गया। मालूम हो कि रविवार की रात पिपरा गांव के पास सड़क पर एक मगरमच्छ घूम रहा था। गांव के लोगों ने उसे देख लिया। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गयी। काफी संख्या में मगरमच्छ को देखने गांव के लोग पहुंचने लगे। शोर होने पर मगरमच्छ बगल के तालाब में घुस गया। जिसकी सूचना स्थानीय मुखिया ने अरेराज एसडीएम व गोविन्दगंज थाने को दी। पुलिस ने मोतिहारी वन विभाग को भी इसकी जानकारी दी। वन विभाग के साथ सोमवार को बेतिया से पांच सदस्यीय टीम पहुंची। सोमवार व मंगलवार की देर शाम तक मगरमच्छ को पकड़ने में सफलता नहीं मिली। मगरमच्छ रात में ही तालाब से निकलकर रिहायसी इलाके के बगल के धान के खेत में घुस गया। जिसे पिपरा सेंटर चौक के पास मंगलवार की रात देखा गया। मगरमच्छ को पकड़ने के लिए टीम पिपरा सेंटर के पास पहुंच गयी। परन्तु दो घन्टे तक अथक प्रयास करने के बावजूद टीम मगरमच्छ को नहीं पकड़ सकी, जिसकी सूचना अरेराज डीएसपी को मिली। डीएसपी रंजन कुमार पिपरा सेंटर पहुंच स्वयं रस्सी से फंदा बनाया और रस्सी से मगरमच्छ के ऊपर वाली जबड़े को बांध दिया। इस प्रकार स्थानीय लोगों व टीम के सहयोग से मगरमच्छ को पकड़ लिया गया। मगरमच्छ के आने से गांव में भय का माहौल था। मगरमच्छ के पकड़े जाने पर भय समाप्त हो गया। गंडक नदी में आयी बाढ़ के पानी में मगरमच्छ के आ जाने की सम्भावना जतायी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।