Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीCorruption Scandal Raxaul Staff Transferred Amid Bribery Allegations for Competency Certificates

चार प्रखंड परियोजना प्रबंधक व चार बीआरपी हुए इधर से उधर

मोतिहारी में रक्सौल बीआरसी में सक्षमता प्रमाण पत्र के लिए पैसे मांगने के मामले के बाद सभी कर्मियों को स्थानांतरित किया गया है। डीईओ संजीव कुमार ने कई प्रखंड परियोजना प्रबंधकों और बीआरपी के दायित्व में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 20 Oct 2024 08:24 PM
share Share

मोतिहारी,निप्र। रक्सौल बीआरसी में सक्षमता प्रमाण पत्र देने के लिए पैसे मांगने के संबंध में मामला सामने आने के बाद यहां प्रतिस्थापित सभी कर्मियों को वहां से स्थानांतरित कर दूसरे प्रखंड में भेजा गया है। इसके अलावे कुछ अन्य बीपीएम व बीआरपी को भी दूसरे प्रखंडों में भेजा गया है। प्रखंड कार्यालयों में आउट सोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत चार प्रखंड परियोजना प्रबंधक व चार बीआरपी के दायित्व में फेरबदल कर डीईओ संजीव कुमार ने दूसरे प्रखंड का जिम्मा सौंपा है। जारी पत्र के अनुसार, रक्सौल के प्रखंड परियोजना प्रबंधक उज्जवल आनंद को चकिया, चकिया के प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुमन मेहरा को रक्सौल, मोतिहारी प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक आदित्य स्वरूप को ढाका, चकिया के बीआरपी आलोक कुमार को रक्सौल, चिरैया के बीआरपी सुमित कुमार को रक्सौल,रक्सौल के बीआरपी किसन कुमार को चिरैया व रक्सौल के बीआरपी आशुतोष कुमार को चकिया प्रखंड का जिम्मा दिया गया है। इन सभी को 21 अक्टूबर को अपने अधिकृत प्रखंड में योगदान करने का निर्देश दिया गया है। उल्लेखनीय है कि रक्सौल में सक्षमता प्रमाण पत्र देने के लिए पैसे मांगने के संबंध में मामला सामने आने के बाद डीईओ व डीपीओ स्थापना ने खुद जांच की थी। मामले में पूर्व लेखापाल हाकीम कुमार साह पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें