जिला चिकित्सा पदाधिकारी क़े आदेश को धत्ता बता प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पुन: रोस्टर में भेजा नाम
पताही प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एक एएनएम और जीएनएम पर पैसे लेने का आरोप लगा है। जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने इन्हें प्रसव कार्य से हटाया था, लेकिन प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने...
पताही, एसं। पताही प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत एक एएनएम व एक जीएनएम पर प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी कुछ ज्यादा ही मेहरबान नज़र आ रहे हैं। मेहरबानी का आलम यह है की जिन एएनएम व जीएनएम पर प्रसव कराने आइ महिला से पैसे लेने का आरोप लगा था तथा जिला चिकित्सा पदाधिकारी क़े द्वारा जांच में पैसे लेने की बात सत्य पाई गई थी। जिसके बाद जिला चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा दोनों को लेबर रूम से बाहर कर अन्य कार्य कराने का निर्देश पताही क़े प्रभारी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर बैठा को विगत उन्नीस अप्रैल को ज्ञापंक 1806 क़े माध्यम से दिया गया था। जिसके बाद पुन: प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शंकर बैठा द्वारा विगत दस मई को अपने पत्रांक 67 के माध्यम से एएनएम प्रेम प्रभा खलको एवं जीएनएम ज्योति कुमारी को प्रसव कार्य कराने की अनुमति मांगी गई थी, जिसके अलोक मे ग्यारह मई क़े पत्रांक 2192 क़े माध्यम से जिला चिकित्सा पदाधिकारी ने उक्त दोनों को छोड़कर अन्य से प्रसव कार्य कराने का आदेश देते हुए उनके मांग को अस्वीकृत कर दिया गया था। जिसके बाद पुन: प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा प्रसव कार्य हेतु पांच सितंबर को पत्रांक 288 क़े माध्यम से जिला को भेजे गए रोस्टर में उक्त दोनों एएनएम व जीएनएम का नाम अंकित किया गया है। जबकि बार बार जिला चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा यह निर्देशित किया गया है कि उक्त दोनों को छोड़कर अन्य से प्रसव कार्य लिया जाए। फिर भी प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा बार बार उक्त दोनों क़े पक्ष में पत्र प्रेषित किया जा रहा है। इसको लेकर प्रखंड मुख्यालय सहित अन्य स्थानों पर तरह तरह की चर्चा हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।