Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsCeremony for Lord Balabhadra and Sahastrarjun in Areraj Today

बलभद्र सहस्रार्जुन पूजनोत्सव का आयोजन आज

अरेराज में भगवान बलभद्र और सहस्त्रार्जुन पूजन समारोह का आयोजन आज किया जाएगा। इस कार्यक्रम में सांसद संजय जयसवाल और मोतिहारी की मेयर प्रीति कुमारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह की तैयारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 8 Sep 2024 11:06 PM
share Share
Follow Us on

अरेराज निस। भगवान बलभद्र व सहस्त्रार्जुन पूजन समारोह का आयोजन अनुमंडल मुख्यालय अरेराज मेंआज किया जाएगा।इस समारोह में पश्चिमी चंपारण के सांसद संजय जयसवाल व मोतिहारी की मेयर प्रीति कुमारी,वरीय भाजपा नेता राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। कलवार कल्याण सेवा समिति अरेराज के तत्वाधान में आयोजित पूजनोत्सव समिति के संरक्षक व सेवा निवृत चिकित्सा पदाधिकारी डा सत्य प्रकाश आर्यएवम शुभनारायण प्रसाद साहू की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में तैयारी की समीक्षा कीगई। समिति के अध्यक्ष विशाल आर्या एवम सचिवव अधिवक्ता विशाल कुमार दीपक ने बताया कि पूजन समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है।शनिवार को प्रात: 09 बजे से पूजन आरती एवं प्रसाद वितरण एवम दोपहर में कच्ची रसोई का सामूहिक भोज किया जाएगा।तैयारी को लेकर हुई बैठक में जिन सदस्यों की उपस्थिति देखी गयी उनमे ओमप्रकाश गुप्ता,राजकिशोर प्रसाद,आदि प्रमुख: थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें