बस व ट्रक की टक्कर में आधा दर्जन यात्री जख्मी
कोटवा में एनएच पर बस और ट्रक की टक्कर में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। सभी को मामूली चोटें आईं। घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। बस रक्सौल से मोतिहारी होते हुए सीवान जा रही थी। पुलिस ने यात्रियों को...
कोटवा,हिटी। एनएच पर बेलवा माधो पेट्रोल पम्प के समीप बस व ट्रक की टक्कर में बस सवार आधा दर्जन यात्री जख्मी हो गए। हालांकि सभी को मामूली रूप चोटें आई। घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरार हो गया। बस रक्सौल से मोतिहारी होते हुए सीवान जा रही थी। टक्कर के बाद एक लेन में कुछ समय के लिए आवागमन बाधित रहा। ट्रक से हुई टक्कर की आवाज से बस में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई। आसपास के लोगों ने बस से यात्रियों को सुरक्षित निकाला। जहां दुर्घटना हुई वहां बगल में गहरी खाई थी। यह संयोग कि बस खाई में नहीं गई,बड़ा बड़ा हादसा हो सकता था। घटनास्थल पर पहुंची कोटवा पुलिस ने दूसरे बस से सभी यात्रियों को उनके गंतव्य स्थानों के लिए भेजा। बताया जाता है कि रक्सौल-मोतिहारी होते हुए सीवान जा रही मिश्रा बंधु बस तीव्र गति चलते हुए अनियंत्रित हो बेलवा माधो पेट्रोल पंप के समीप आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। जिससे स्वर यात्रियों को झटका लगा। जिसमें उनको हल्की चोटें आई। ट्रक चालक मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गया। बस आगे से मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर थाना ले गई। बताया जाता है कि बस चालक व उप चालक भी बस छोड़ कर फरार हो गए। थानाध्यक्ष रामरूप राय ने बताया सभी यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य को भेजा गया। वहीं बस को जब्त किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।