हमे सीमा की चिंता करनी चाहिए, सीमा सुरक्षित तो हम भी सुरक्षित रहेंगे: अरविंद
मोतिहारी में सीमा जागरण मंच की बैठक हुई, जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री अरविंद कुमार ने सीमा सुरक्षा की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर से सीमा दर्शन यात्रा का आयोजन होगा, जिसमें युवा...
मोतिहारी, एक संवाददाता। सीमा जागरण मंच की बैठक ज्ञानबाबु चौक स्थित आरएसएस कार्यालय में हुई। अध्यक्षता मंच के प्रदेश संगठन मंत्री अरविंद कुमार ने की। उन्होंने कहा कि हम सभी को सीमा की चिंता होनी चाहिए। हमारी सीमा सुरक्षित होगी, तभी हम सभी सुरक्षित रहेंगे। उन्होंने कहा कि सीमा दर्शन यात्रा 18 अक्टूबर से होना है। जिसमें 20 से 45 वर्ष आयु वर्ग के युवा भाग लेंगे। यह युवा इस यात्रा के माध्यम से युवाओं को सीमा क्षेत्र के गांवों के भ्रमण व अध्ययन करेंगे। पूर्वी चंपारण के कई गांव पड़ोसी देश नेपाल की सीमा से सटे हैं। नेपाल से हमारा बेटी-रोटी का संबंध है। इसका फायदा हमारे पड़ोसी दुश्मन देश भी उठा सकते हैं। साथ ही जिला मुख्यालय से अत्यधिक दूरी व सुगम रास्ता नहीं होने की वजह की विकाश की रोशनी वहां तक आसानी से नहीं पहुच पाती है। ऐसे में हम सभी को सीमा की चिंता करनी चाहिए। वही नगर कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया। मौके पर अधिवक्ता पराशर प्रभात, अरुण कुमार, योगी शैलेंद्र बाबा, अमर कुमार राज, रत्नेश्वरी शर्मा, जीतेंद्र कुमार शर्मा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।