बिपुल कुमार बने आईआईटी कानपुर के टेक्नोलॉजी हब के यूथ एंबेसडर
मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के छात्र बिपुल कुमार को IIT कानपुर के टेक्नोलॉजी हब का यूथ एंबेसडर नियुक्त किया गया है। यह उनकी तकनीकी कौशल और नेतृत्व क्षमता के कारण संभव हुआ। बिपुल बिहार के महदीपुर से...
मोतिहारी,निप्र। मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग मोतिहारी के द्वितीय वर्ष के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्र बिहार के युवा प्रतिभा बिपुल कुमार ने अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों के साथ एक और गौरव हासिल किया है। उन्हें प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी कानपुर के टेक्नोलॉजी हब का यूथ एंबेसडर नियुक्त किया गया है। यह चयन उनकी तकनीकी कौशल, नेतृत्व क्षमता व युवाओं के बीच विज्ञान व प्रौद्योगिकी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उनके प्रयासों को देखते हुए किया गया है। आईआईटी कानपुर का टेक्नोलॉजी हब भारत में प्रौद्योगिकी व नवाचार को बढ़ावा देने वाला एक प्रमुख संस्थान है। इसका उद्देश्य देश के युवाओं को अत्याधुनिक तकनीकी कौशल से लैस करना , उन्हें स्टार्टअप व शोध के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करना है।बिपुल कुमार, जिन्होंने बिहार के औरंगाबाद जिले के एक छोटे से गांव महदीपुर से निकलकर अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है, अब देशभर के युवाओं को तकनीकी शिक्षा और नवाचार की दिशा में प्रेरित करेंगे। नियुक्ति पर बिपुल कुमार ने कहा, यह उनके लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। उनका सपना है कि बिहार के युवा भी इस क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएं। बता दें कि आईआईटी कानपुर ने इसके लिए सितम्बर महीने में एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट एग्जामिनेशन कंडक्ट करवाया था जिसमें पूरे राज्य के 15हजार बच्चो ने पार्टिसिपेट किया था जिसमें से 5हजार बच्चों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। इनमें बिहार राज्य से 300छात्रों को इंटरव्यू के लिए सलेक्ट किया गया था जिसमें से बिहार से बिपुल कुमार को अंतिम रूप से चयनित किया गया। इस मौके पर हर्ष जाहिर करते हुए कॉलेज प्राचार्य डॉ नवनीत कुमार ने बधाई देते हुए कहा कि बिपुल शुरुआत से ही प्रॉजेक्ट एग्जीबिशन और टेक्नोलॉजी इवेंट में देश के बड़े बड़े संस्थानों में अपना परचम लहरा चुके हैं । उम्मीद है कि बिपुल अपने निकट भविष्य में भी ऐसे ही आगे बढ़ते रहेंगे। कॉलेज के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के फैकल्टी इंचार्ज प्रोफ़ेसर आशुतोष कुमार ने कहा कि बिपुल की यह उपलब्धि उनके परिश्रम और प्रतिभा का प्रमाण है। उनके चयन से बिहार ही नहीं, पूरे देश के युवाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बना है। कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एचओडी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बिपुल को बधाई देते हुए कहा कि ये हमारे कॉलेज परिवार के लिए बड़ी उपलब्धियों में से एक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।