Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsBihar Government Conducts Training Program to Enhance Sugarcane Yield in Sugauli

बीज का उपचार किये बिना नही करें गन्ने की बुआई,अन्य किसानों को भी करें जागरूक

सुगौली चीनी मिल इकाई में शनिवार को गन्ना उद्योग विभाग बिहार सरकार द्वारा एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य गन्ना किसानों को नई वैज्ञानिक जानकारी देकर प्रति एकड़ पैदावार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 18 Aug 2024 11:42 PM
share Share
Follow Us on

सुगौली, निज संवाददाता। एचपीसीएल बॉयोफ्यूल्स लिमिटेड के सुगौली चीनी मिल इकाई के सभागार में शनिवार को एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन गन्ना उद्योग विभाग बिहार सरकार की ओर से मुख्यमंत्री गन्ना विकास योजना अंर्तगत किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य गन्ना को प्रति एकड़ पैदावार बढाने के लिए गन्ना किसानों को नई-नई वैज्ञानिक जानकारीयों से अवगत कराना था। इस प्रशिक्षण शिविर में सुगौली चीनी मील के गेट एरिया के 160 चयनित गन्ना कृषकों को प्रशिक्षित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाप्रबंधक व सहायक निदेशक-ईख विकास, बिहार सरकार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। किसानों को संबोधित करते हुए के्द्रिरय कृषि विश्व विद्यालय के मृदा वैज्ञानिक डा. एस के सिन्हा ने कहा कि गन्ने की खेती के लिए उपयुक्त भूमि की पहचान करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। जिसके बाद गन्ने की नवीनतम प्रजातियां कौन सी है,किस क्षेत्र में कौन सी प्रजाति अधिक उत्पादन दे सकती है इसकी जानकारी सबसे जरूरी है। जिसके बाद चयनित बीज की रोपाई करने से पहले उसका उपचार किया जाना सबसे महत्वपूर्ण है। मौके पर पौधा प्रजनक वैज्ञानिक डा. सतीश चन्द्र नरायण, गन्ना उद्योग विभाग के सहायक ईखायुक्त सह उप निदेशक ईख विकास वेदव्रत कुमार मुख्य अतिथि रहे। इनके अतिरिक्त एचपीसीएल बायोफयूल्स लिमिटेड के महाप्रबंधक विजय कुमार दिक्षित ने भी किसानों को बिहार सरकार एवं एचबीएल के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में तथा आगामी पेराई सत्र 2024-25 की हो रही तैयारियों सहित चीनी मिल की मरम्मत कार्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। किसानों को उप गन्ना महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, गन्ना प्रबंधक संजीव कुमार व हरिशचन्द श्रीवास्तव, अभयनाथ पांडेय आदि ने उपस्थित किसानों को प्रशिक्षित किया। वही चयनित गन्ना किसानों में मुख्य रूप से पप्पू मिश्रा, नारद सिंह, पप्पु कुमार सिह, मो. मुजाहिर हुसैन, रामनरेश सिंह, मो.इजहार हुसैन, मो.अबदुल्लाह अंसारी, आशुतोष ठाकुर, प्रमोद कुमार, मुकेश सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें