Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीArmed Robbery at Central Bank CSP 2 Lakh Rupees Stolen in Ramgarhwa

अपराधियों ने सेंट्रल बैंक सीएसपी संचालक से 2 लाख रुपए लूट लिए

रामगढ़वा में तीन अपराधियों ने सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक चंदन कुमार से कट्टा दिखाकर 2 लाख रुपए लूट लिए। यह घटना पंटोका मदरसा के पास हुई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और मामले की जांच के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 3 Oct 2024 10:55 PM
share Share

रामगढ़वा,एसं। तीन अपराधियों ने सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक चंदन कुमार शिवनगर सतपीपरा निवासी से कट्टा का भय दिखाकर 2 लाख रुपए लूट लिये। यह घटना गुरुवार को क़रीब 11.15 बजे रामगढ़वा से मदन परसौना जाने वाली सड़क में पंटोका मदरसा के समीप की है। घटना की सूचना मिलते ही रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार , थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार , पलनवा थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो घटना स्थल पर पहुंच सीएसपी संचालक से घटना की जनकारी ली । सीएसपी संचालक से जानकारी लेने के बाद डीएसपी धीरेन्द्र कुमार ने थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार को आवश्यक निर्देश दिया। थानाध्यक्ष ने सतपीपरा पोखरा चौक पर लगे सीसी टीवी फुटेज की जांच की। पुलिस ने कुछ जगहों पर छापेमारी की है। मामले की जांच के लिए एसपी स्वर्ण प्रभात ने रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। जिसमें, रामगढ़वा,रक्सौल के थानाध्यक्ष व डीआईयू के अधिकारियों को शामिल किया गया है। सीएसपी के संचालक चंदन कुमार ने बताया कि शिवनगर पंचायत में भटवलिया चौक पर सीएसपी चलाता है। वह प्रतिदिन की भांति गुरुवार को अपने रामगढ़वा बाजार स्थित अपने आवास से 10 :45 बजे भटवलिया चौक स्थित सीएसपी पर जाने के लिए निकला। घर से निकलने के बाद ज्यों हीं पंटोका मदरसा के समीप पहुंचा कि उसे चेहरे को गमछा से बांधे तीन अपराधियों ने रोका। रुकते ही दो अपराधी कट्टा व चाकू दिखाकर पीठ पर रखे बैग को छीनने लगे। बैग देने में थोडी देरी हुई तो कट्टा शरीर में सटा कर बोला कि बैग दोगे की जान से मार दें। इसके बाद उसने उन्हें बैग दे दिया। बैग में 2 लाख नगद , एक लैपटॉप व सैंट्रल बैक का चेक रखा था। बैग लेने के बाद तीनों अपराधी बाइक पर सवार होकर रामगढ़वा के रास्ते भाग निकले। मौके पर एसआई शिवम सिंह , सुमित कुमार , श्याम नंदन कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें