Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsAnant Chaturdashi Mela Begins Amidst Rain in Areraj

अनन्त चतुर्दशी मेले का हुआ शुभारम्भ

अरेराज में चार दिवसीय अनन्त चतुर्दशी मेला शुरू हो गया है। खराब मौसम के बावजूद कांवरियों की भीड़ बाबा सोमेश्वरनाथ के दरबार में उमड़ रही है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैरिकेडिंग की गई है और सीसीटीवी कैमरे...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 14 Sep 2024 10:33 PM
share Share
Follow Us on

अरेराज, निसं। अरेराज का चार दिवसीय अनन्त चतुर्दशी मेला का शुभारम्भ हो गया है। खराब मौसम व रिमझिम फुहार के बीच भी कांवरियों का बाबा दरबार में पहुचने का क्रम शनिवार को लगतार जारी रहा। कांवरियों की बढ़ती भीड़ से बाबा सोमेश्वरनाथ का दरबार हरहर महादेव के उद्घोष से गुंजायमान होने लगा है। भीड़ को नियंत्रित कर बैरिकेडिंग के माध्यम से कांवरियों को अरघा से जलाभिषेक की सुविधा प्रदान की गई है। डाक बम को सीधे जलाभिषेक करने की सुविधा प्रदान की गयी है। महामण्डलेश्वर स्वामी रविशंकर गिरि महाराज ने बताया कि बैरिकेडिंग पर भीड़ का दबाव नहीं बन सके, इसको लेकर तिलावे पुल से डेढ़ सौ मीटर आगे तक बैरिकेडिंग कराई गई है। मन्दिर में दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसके माध्यम से नियंत्रण कक्ष से ही कांवरियों की भीड़ पर नजर रखी जा रही है। एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि तीर्थ यात्रियों के पड़ावस्थल की सफाई को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत निखिल कुमार को निर्देश दिया गया था, जिसे पूरा कर लिया गया है। डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि मेले में शांतिव्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षाबल व पुलिस अधिकारियों सहित दण्डधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सीओ उदय कुमार सिंह व बीडीओ आदित्य नारायण दीक्षित ने कांवरियों के पड़ाव स्थल व कांवरिया मार्ग पर बनाये गए अस्थायी शौचालयों का जायजा लिया। पड़ाव स्थल पर चापाकल भी लगाए गए हैं। सोमेश्वरनाथ संस्कृत उच्च विद्यालय मैदान, स्टेडियम सहित सभी सरकारी कार्यालय भी कांवरियों से पट गया है।

72 घण्टे के संकल्प साधना के साथ अखंड शिवधुन करते पहुंचा कांवरियों का जत्था-

अखंड शिवधुन पर संकीर्तन कर रहे शिवहर जिले के मालीपोखर विन्डा निवासी टोली नायक शिवपूजन सिंह ने बताया कि बाबा सोमेश्वरनाथ धाम की महिमा अपरंपार है। बाबा की ही प्रेरणा से हमलोग 72 घण्टे का अखण्ड शिवधुन गाते हुए संकल्प साधना के साथ आज अरेराज पहंुचे है। पुन: शिवधुन गाते हुए ही अपने गांव घर की ओर अगले दिन लौट जाएंगे। बाबा की कृपा सम्पूर्ण माली पोखर पंचायत वासियों पर बनी रहे यही कामना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें