Hindi NewsBihar NewsMotihari News125 Students Diagnosed with Heart Defects to Receive Free Treatment in Ahmedabad

125 बच्चों के हृदय में छेद, भेजे जाएंगे हायर सेंटर

मोतिहारी जिले के 150 स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच में 125 बच्चों के दिल में छेद पाया गया। इन बच्चों को पटना आईजीआईएमएस में जांच के बाद मुफ्त इलाज और ऑपरेशन के लिए अहमदाबाद भेजा जाएगा। जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 17 Aug 2024 12:47 AM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी। जिला के स्कूली बच्चों की चल रही सेहत जांच के दौरान करीब 150 बच्चों में हार्ट की शिकायत मिलने पर इन सभी बच्चे को पटना आईजीआईएमएस जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें 125 बच्चों के हार्ट में छेद निकला है। इन सभी बच्चे को इलाज और ऑपरेशन के लिय अहमदाबाद भेजा जाएगा। मगर भेजने के पहले पटना आई जी एम एस में फिर से अहमदाबाद के हार्ट विशेषज्ञ डॉक्टर इन बच्चे के हार्ट का चेकअप करेंगे। इस चेक अप लिए एम्बुलेंस से बच्चे को पटना भेजा जायेगा। जानकारी एसीएमओ डॉक्टर श्रवण पासवान ने दी। बताया कि जिस दिन अहमदाबाद की टीम पटना आएगी उसी दिन बच्चों को भेजा जायेगा। जांच में जिस बच्चे में हार्ट की बीमारी मिलेगी उसे अहमदाबाद भेजा जायेगा। मुफ्त में इलाज व ऑपरेशन होगा। अहमदाबाद भेजने को जी जबाव देही जिला स्वास्थ्य समिति की होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें