Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारी10 School Children in Dhaka Block Without Aadhaar Cards Causing Concern

ढाका में दस प्रतिशत स्कूली बच्चों का अबतक नहीं बन पाया है आधार कार्ड

ढाका प्रखंड में 42973 नामांकित बच्चों में से 10 प्रतिशत अभी तक आधार कार्ड नहीं बनवा पाए हैं। इसका कारण जन्म तिथि में असंगति और जन्म प्रमाण पत्र का अभाव है। इससे बच्चों और अभिभावकों में चिंता बढ़ गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 8 Oct 2024 11:22 PM
share Share

सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका प्रखंड में नामांकित कुल बच्चे में से दस प्रतिशत स्कूली बच्चों को अबतक आधार कार्ड नहीं बन पाया है। आधार कार्ड नहीं बनने से बच्चे व उनके अभिभावक परेशान है। इसका कारण यह बताया गया है कि बच्चों की जन्म तिथि व स्कूल में नामांकन के समय नामांकन पंजी में दर्ज करायी गयी जन्म तिथि में अंतर है। बहुत से ऐसे बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र भी नहीं बन पाया है, जिस वजह से भी आधार कार्ड नहीं बन पाया है। ढाका प्रखंड में वर्ग 1 से 8 तक कुल 42973 बच्चे नामांकित है। वहीं करीब छह से सात प्रतिशत बच्चों का डाटा आधार कार्ड के अभाव में ई शिक्षा कोष पर अपलोड नहीं हो पाया है। आधार कार्ड से वंचित बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए ढाका हाई स्कूल में सेंटर खोला गया था, लेकिन वहां नया आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। बीईओ अखिलेश कुमार ने बताया कि जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं बन पाया है उनका डाटा भी ई शिक्षा कोष पर अपलोड कर देना है, जिसे करीब अपलोड कर दिया गया है। करीब पांच से छह प्रतिशत बच्चों का ही डाटा अपलोड नहीं हो पाया है। डाटा अपलोड के पंद्रह दिनों में बच्चों को आधार कार्ड स्कूल में जमा करा देना है। यदि वे जमा नहीं कराते है तो उन्हें कोई भी सरकारी लाभ नहीं मिल पायेगा। करीब दस प्रतिशत बच्चें अबतक आधार कार्ड जमा नहीं करा पाये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें