दस दिवसीय आयोजन का हुआ समापन
बाराचकिया में बीपी चकिया पेट्रोल पंप परिसर में 'खुशी आपकी, ख्याल हमारा' के बैनर तले 10 दिवसीय खेलकूद महोत्सव एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का समापन हुआ। मुख्य अतिथि दीदी निशा ने विजेताओं को...
बाराचकिया, निज संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सेमरा गांव में स्थित बीपी चकिया पेट्रोल पंप परिसर में खुशी आपकी ख्याल हमारा के बैनर तले आयोजित 10 दिवसीय खेलकूद महोत्सव एवं निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का समापन हो गया। यह प्रतियोगिता बीपीसीएल द्वारा प्रायोजित था। खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता तथा उप विजेता टीम को कार्यक्रम की बतौर मुख्य अतिथि ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की दीदी निशा ने शिल्ड देकर व मेडल पहना कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीपीसीएल अपने सामाजिक जिम्मेवारियों का निर्वहन कर रहा है। कंपनी द्वारा खेलकूद, निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर तथा किसान मेला आयोजित करना एक बेहतर पहल है। वहीं शिवहर के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी राणा रणजीत सिंह ने कहा कि पम्प द्वारा मानकों के तहत क्वालिटी एवं क्वांटिटी के साथ आयल बिक्री के साथ-साथ सड़क मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालकों व यात्रियों के लिए जनहित के तहत शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय आदि का लाभ दिया जा रहा है। वहीं प्रतियोगिता के आयोजक उधव सिंह ने बताया कि समाजिक सरोकार के तहत दस दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता, निशुल्क स्वास्थ्य जांच तथा किसान मेला का आयोजन किया गया था। इस तरह का आयोजन आगे भी जारी रहेगा। समारोह को आइसीआइसीआइ बैंक के शाखा प्रबंधक रोशन पाठक, संवेदक परवेज खान व आईटीआई के प्राचार्य कौशल किशोर सिंह आदि ने भी संबोधित किया। कबड्डी एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मोनू यादव की टीम ने बाजी मारी। चेस प्रतियोगिता में कल्याण कुमार, बैडमिंटन में शिवम कुमार व केरम बोर्ड में अशोक कुमार प्रथम रहे। जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर नेशनल स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच दीपक कुमार सिंह, पम्प संचालक नीरज सिंह,स्थानीय शशिभूषण सिंह, मुन्ना सिंह समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।