Hindi Newsबिहार न्यूज़Mother could not bear the grief of son death committed suicide by hanging herself at home family devastated

बेटे की मौत का गम सह नहीं पाई मां, घर में फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड, उजड़ गया परिवार

बेतिया में बेटे की मौत से गम एक मां सहन नहीं कर पाई, और 9 महीने बाद घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। इसी साल फरवरी में बेटे ने मोबाइल की जिद की थी। फोन नहीं मिलने पर उसने घर में ही आत्महत्या कर ली थी।

sandeep हिन्दुस्तान, बेतियाTue, 19 Nov 2024 04:38 PM
share Share
Follow Us on

बेतिया जिले के नंदपुर नया टोला मोहल्ला निवासी नंदनी देवी (55) ने साड़ी का फंदा बना पाइप से लटक घर में आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार की रात 11 बजे की है। नंदनी हलवाई का काम करने वाले अशोक पड़ित की पत्नी थी। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि नंदनी देवी के शव का पोस्टमार्टम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। इस मामले में अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज किया जा रहा है।

मृतका के पति आलोक पड़ित ने बताया कि उन्हें कोई संतान नहीं थी। दोनों ने एक पुत्र को गोद लिया था। पुत्र पप्पु कुमार 18 साल का हो गया था। इसी वर्ष फरवरी में मोबाइल खरीदने की जिद पुत्र ने की थी। मोबाइल नहीं मिलने पर उसने घर में ही आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद से नंदनी देवी पुत्र के वियोग में रह रही थी। सोमवार को आलोक पड़ित हलुवाई का काम करने के लिए सुबह सात बजे घर से निकल गए।

ये भी पढ़ें:दो बेटियां पैदा करने पर पत्नी की हत्या, बेटे की चाहत में पति बना हैवान

बेतिया जिले के नंदपुर नया टोला मोहल्ला निवासी नंदनी देवी (55) ने साड़ी का फंदा बना पाइप से लटक घर में आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार की रात 11 बजे की है। नंदनी हलवाई का काम करने वाले अशोक पड़ित की पत्नी थी। थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि नंदनी देवी के शव का पोस्टमार्टम गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया में कराने के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। इस मामले में अस्वभाविक मौत का मामला दर्ज किया जा रहा है।

मृतका के पति आलोक पड़ित ने बताया कि उन्हें कोई संतान नहीं थी। दोनों ने एक पुत्र को गोद लिया था। पुत्र पप्पु कुमार 18 साल का हो गया था। इसी वर्ष फरवरी में मोबाइल खरीदने की जिद पुत्र ने की थी। मोबाइल नहीं मिलने पर उसने घर में ही आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद से नंदनी देवी पुत्र के वियोग में रह रही थी। सोमवार को आलोक पड़ित हलुवाई का काम करने के लिए सुबह सात बजे घर से निकल गए।

|#+|

इस दौरान नंदनी देवी घर पर अकेली थी। देर रात काम कर आलोक अपने घर पहुंचे तो देखा कि पत्नी घर में साड़ी का फंदा बना आत्महत्या कर चुकी है। आलोक ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन करने के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया। इस घटना से पूरा गांव भी सकते में है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें