पूर्णिया में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से सनसनी, तीन बच्चों के साथ फंदे पर लटकी मिली मां
पूर्णिया जिले के बैसा के एक गांव में रहने वाली बुधवार को अपने तीन बच्चों के साथ फांसी के फंदे पर लटके मिली। एक ही परिवार के चार लोगों की मौत होने से सनसनी फैल गई।
बिहार के पूर्णिया जिले में एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत से सनसनी फैल गई है। चारों के शव बुधवार को फंदे से लटके मिले। घटना बैसा प्रखंड के रौटा थाना इलाके स्थित कीलापाड़ा गांव की है। बताया जा रहा है कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। आशंका जताई जा रही है पहले महिला ने अपने तीनों बच्चों को फांसी पर लटकाया, फिर खुद भी फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त महिला का पति घर से बाहर था। पुलिस हत्या के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है।
मृतकों की पहचान 32 वर्षीय बबीता देवी, उसकी 8 साल की बेटी रिया कुमार और दो बेटों सूरज कुमार (5) एवं सुजीत कुमार (3) के रूप में हुई है। महिला की शादी 10 पहले रवि शर्मा नाम के शख्स से हुई थी। घटना के दौरान वह गांव के मंदिर में पूजा करने गया था। स्थानीय और पड़ोसी अमलेश राजा ने कहा, "रवि मंदिर में था, तभी यह कांड हुआ। महिला कुछ मानसिक परेशानी थी।"
रोटा थाना के एसएचओ ज्ञान रंजन ने कहा कि उन्हें गांव के एक व्यक्ति से घटना की सूचना मिली। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। चारों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया के अस्पताल भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है। पति ने पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नी को कुछ मानसिक समस्या थी, जिसका इलाज भी चल रहा था। हत्या की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। वहीं, इस घटना ने इलाके के लोगों को झकझोर कर रख दिया है।