Hindi Newsबिहार न्यूज़more than six thousand people face dengue in bihar new cases in patna

डेंगू के डंक से बचकर रहें! बिहार में अब तक 6000 से ज्यादा पीड़ित, पटना में जबरदस्त कहर

इस साल अब तक सिर्फ पटना में ही 3015 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। बता दें कि 186 नए डेंगू मरीज में नवादा में, 11 मुजफ्फरपुर में, 9 पूर्वी चंपारण में, 8 बेगूसराय में, 8 गया में 7 और गोपालगंज में 7 मरीज मिले हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाWed, 23 Oct 2024 07:46 PM
share Share
Follow Us on

बिहार में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को राज्य में डेंगू के कुल 186 मरीज मिले। इसमें सिर्फ पटना के 95 डेंगू पीड़ित हैं। पूरे राज्य में इस साल एक जनवरी से 22 अक्टूबर तक डेंगू मरीजों की कुल संख्या 6074 हो गई है। इस साल अब तक सिर्फ पटना में ही 3015 लोग डेंगू से पीड़ित हो चुके हैं। बता दें कि 186 नए डेंगू मरीज में नवादा में, 11 मुजफ्फरपुर में, 9 पूर्वी चंपारण में, 8 बेगूसराय में, 8 गया में 7 और गोपालगंज में 7 मरीज मिले हैं।

आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने इससे पहले सभी जिलों को डेंगू से निपटने के लिए अलर्ट किया था। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के मुताबिक, हर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 30 बेड, जिला अस्पताल में 5 बेड, प्राथमिक स्वास्थ्य व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी 2-2 बेड डेंगू मरीजों के लिए रिजर्व रखने के लिए कहा गया है।

सोमवार को बिहार में इस साल डेंगू के रिकॉर्ड मरीज मिले थे। 21 अक्टूबर को एक दिन में डेंगू के 234 मरीज मिले थे। गंभीर बात यह भी है कि इनमें से 126 डेंगू पीड़ित तो पटना में मिले थे। पटना का संपतचक और फुलवारीशरीफ डेंगू का नया हॉट स्पॉट बन रहा है। इसके अलावा चिकनगुनिया के मरीज भी मिल रहे हैं। हालांकि, 20 अक्टूबर को बिहार में डेंगू के सिर्फ 07 मरीज मिले थे। इससे पहले 19 अक्टूबर को 198, 18 अक्टूबर को 198, 17 अक्टूबर को 167, 16 अक्टूबर को 117 और 15 अक्टूबर को 146 मरीज मिले थे।

 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें