पीएम श्री योजना के लिए चुने गए बिहार के 200 से ज्यादा स्कूल, पटना से कितने विद्यालय का चयन
राज्यभर के सभी जिले से स्कूलों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। इस बाबत बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा था।
पीएम श्री योजना के तहत दूसरे चरण में बिहार के 273 विद्यालयों का अंतिम रूप से चयन किया गया है। इनमें पटना जिले के छह स्कूल शामिल है। यह स्कूल पटना जिले के विभिन्न प्रखंडों के हैं। इनमें बख्तियारपुर, दानापुर, खुशरूपुर, मसौढ़ी, पटना सदर और पालीगंज के स्कूल शामिल हैं। अब इस योजना के तहत इन स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा। स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में परिवर्तित किया जाएगा। आधारभूत संरचना सुदृढ़ की जाएगी। डिजिटल क्लासरूम और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी।
मालूम हो कि पीएम श्री योजना के दूसरे चरण के लिए राज्यभर के 17046 विद्यालयों को प्रथम रूप से शॉर्टलिस्ट किया गया था। राज्यभर के सभी जिले से स्कूलों को इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। इस बाबत बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखा था।
आवेदन के बाद जिला स्तर और राज्य स्तर पर स्कूलों का चयन किया गया। राज्य स्तर पर चयनित स्कूलों का अंतिम रूप से चयन के लिए मंत्रालय भेजा गया। इन स्कूलों का अंतिम रूप से चयन भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय की ओर से किया गया है।