Hindi Newsबिहार न्यूज़More than 2 lakh people victim of cheating by Cheat Fund companies in bihar

बिहार में चूना लगी रहीं चिटफंड कंपनियां, दो लाख से ज्यादा लोग ठगी के शिकार, कार्रवाई में ढिलाई

चिटफंड कंपनियों ने दो लाख से अधिक बिहारियों को चूना लगाया है। यह खुलासा बड्स एक्ट को लेकर आई शिकायतों के आधार पर बनाई गई वित्त विभाग की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट का आंकड़ा सभी जिलों को भेजा गया है। जिसमें जिलावार आई शिकायत और हुई जांच का ब्योरा दिया गया है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 10:08 AM
share Share
Follow Us on

चिटफंड कंपनियों ने दो लाख से अधिक बिहारियों को चूना लगाया है। यह खुलासा बड्स एक्ट को लेकर आई शिकायतों के आधार पर बनाई गई वित्त विभाग की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट का आंकड़ा सभी जिलों को भेजा गया है। जिसमें जिलावार आई शिकायत और हुई जांच का ब्योरा दिया गया है। रिपोर्ट बताती है कि बिहार सरकार के पास 2,01,444 शिकायतें आईं। इनमें मात्र 39,258 की जांच हुई है। शेष 1,62,186 आवेदनों की जांच लंबित है। एक्ट में प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी को सक्षम प्राधिकार बनाया गया है। इसलिए सांस्थिक वित्त निदेशालय ने दोनों अधिकारियों को लंबित शिकायतों की जांच कराते हुए रिपोर्ट देने को कहा है।

सांस्थिक वित्त निदेशालय ने जिलावार बनाई सूची बड्स एक्ट (अविनियमित निक्षेप स्कीम पाबंदी अधिनियम) के लागू होने के बाद राज्य सरकार ने चिटफंड कंपनियों में फंसी रकम और ठगी की शिकायत लोगों की संख्या जानने के लिए सभी जिलों में शिविर लगाया था। ऑनलाइन शिकायत भी मांगी थी। जिसके बाद अब तक दो लाख एक हजार 444 लोगों की शिकायत वित्त विभाग के पास आई। विभाग के अधीन कार्यरत सांस्थिक वित्त निदेशालय ने वर्ष 2023 व 2024 में आई शिकायत की जिलावार सूची प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम को भेजी है। जिसमें बताया गया है कि किन जिलों से कितनी शिकायतें मिली और कितनी शिकायतों पर जांच शुरू हुई।

ये भी पढ़ें:यूपी से ही ठान कर आया था, बिहार आकर युवक ने खुद को क्यों मार ली गोली

जिला शिकायतें

मुजफ्फरपुर 2,677 सीतामढ़ी 6

शिवहर 340

वैशाली 1,464

छपरा 4,033

सीवान 3,967

गोपालगंज 5,144

दरभंगा 6,073

मधुबनी 737

समस्तीपुर 1,165

सहरसा 0

मधेपुरा 633

सुपौल 937

पूर्णिया 273

किशनगंज 641

अररिया 167

बांका 424

मुंगेर 2,545

जमुई 0

लखीसराय 3,424

गया 907

नवादा 4

जहानाबाद 0

औरंगाबाद 0

अरवल 0

 

बेगूसराय 50,000

खगड़िया 32,820

कैमूर 30,031

भागलपुर 30,000

कटिहार 12,426

पटना 2,381

नालंदा 928

भोजपुर 1,764

रोहतास 2,249

बक्सर 974

बेतिया 10

मोतिहारी 1,872

2022 से जिलों में पीड़ितों से मांगी जा रही शिकायत

तीन साल पहले ही राज्य सरकार ने पीड़ितों की मदद को बड्स एक्ट लागू की है। जबकि केंद्र सरकार ने 2019 में ही एक्ट बना दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के पास पांच जिलों बेगूसराय, खगड़िया, कैमूर, भागलपुर और कटिहार से सबसे अधिक शिकायतें आईं। बेगूसराय से 50,000, खगड़िया से 32,820, कैमूर से 30,031, भागलपुर से 30,000 और कटिहार से 12,426 शिकायतें आईं। कुछ जिलों में जांच शुरू हुई तो कई जिलों में अधिकारियों ने चुप्पी साध ली।

क्या है बड्स एक्ट

सामान्य कारोबार के दौरान ली गई जमाराशियों को छोड़कर, अविनियमित जमा योजनाओं पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक व्यापक तंत्र का प्रावधान करने और जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा करने के लिए अधिनियम 2019 में लाई गई। इससे कंपनियों का पता चलता है। राशि वसूली के लिए कंपनियों की संपत्तियां नीलाम कर पीड़ितों को दी जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें