Hindi Newsबिहार न्यूज़Modi government decision of caste census is excellent father was in support from the beginning said Nishant Kumar

जाति जनगणना पर बोले नीतीश के बेटे निशांत- बेहतरीन फैसला, पापा तो शुरू से सपोर्ट में थे

सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने मोदी सरकार के जाति जनगणना के फैसले को बेहतरीन बताया है। उन्होने कहा केंद्र सरकार का ये अच्छा निर्णय है। पिता जी (नीतीश कुमार) शुरू से ही इसके पक्षधर रहे हैं। उन्होने 2022 में कैबिनेट से इस प्रस्ताव को पारित करवाया था।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 5 May 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
जाति जनगणना पर बोले नीतीश के बेटे निशांत- बेहतरीन फैसला, पापा तो शुरू से सपोर्ट में थे

मोदी सरकार के जाति जनगणना के फैसले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने बेहतरीन बताया है। उन्होने कहा केंद्र सरकार का ये अच्छा निर्णय है। पिता जी (नीतीश कुमार) शुरू से ही इसके पक्षधर रहे हैं। उन्होने 2022 में कैबिनेट से इस प्रस्ताव को पारित करवाया था। आपको बता एनडीए के सभी सहयोगी दलों जेडीयू, बीजेपी, लोजपा आर, जीतन मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा ने इस फैसले की तारीफ की है, और मास्टर स्ट्रोक करार दिया है। वहीं महागठबंधन के दल जिसमें आरजेडी, कांग्रेस और लेफ्ट दल, वीआईपी शामिल हैं, वो इस फैसले को अपनी जीत बता रहे हैं।

इससे पहले एनडीए में सीएम फेस को लेकर चर्चा के बीच निशांत कुमार ने साफ किया था, कि पापा ही अगले मुख्यमंत्री होंगे। इस मामले पर एनडीए में कोई कनफ्यूजन नहीं है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी साफ कर दिया है, कि 2025 में नीतीश कुमार ही बिहार एनडीए के चेहरा होंगे। इसलिए इस पर कहीं कोई भ्रम की स्थिति नहीं रहनी चाहिए। निशांत ने एनडीए के 225 सीटों के जीतने का दावा किया था, और कहा था एनडीए को बड़ी जीत मिलेगी।

ये भी पढ़ें:CM फेस पर कोई कन्फ्यूजन नहीं, नीतीश ही अगले मुख्यमंत्री होंगे; बोले बेटे निशांत
ये भी पढ़ें:क्या निशांत कुमार की जेडीयू में एंट्री होने वाली है? पटना में फिर लगे पोस्टर
ये भी पढ़ें:बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार; पटना में जेडीयू ऑफिस के बाहर लगा पोस्टर

वहीं सीएम नीतीश कुमार की सेहत को लेकर उठ रहे सवालों का जवाब भी निशांत ने दिया था, उन्होने कहा कि पापा की सेहत 100 फीसदी ठीक है। उनका स्वास्थ्य एकदम ठीक है। उन्होने बिहार की जनता से अपील करते हुए कहा, कि एनडीए को वर्ष 2010 से भी अधिक बहुमत से 2025 के चुनाव में जिताएं। नीतीश कुमार लगातार बिहार के विकास में लगे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें