Hindi Newsबिहार न्यूज़Mistry and labourer died after falling from 5th floor of under construction apartment in Patna

निर्माणाधीन अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से गिरे मिस्त्री और मजदूर की मौत, पटना में हादसा

पटना के दानापुर में एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में काम कर रहे राजमिस्त्री और मजदूर की पांचवें फ्लोर से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 26 Oct 2024 08:37 AM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार को निर्माणाधीन अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से गिरकर दो लोगों की मौत हो गई। हादसा दानापुर के आशोपुर रोड पर हुआ। मृतकों में राजमिस्त्री मनोहर सिंह (62) औऐर मजदूर भुलावन पंडित (50) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अपार्टमेंट में पांचवीं मंजिल पर मजदूर बांस के बने भाड़े पर लटककर काम कर रहे थे। भाड़े के अचानक टूटने से दोनों जमीन पर आ गिरे।

हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और मुआवजे की मांग को लेकर काफी देर तक हंगामा किया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि इस मामले में फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। दरअसल, आशोपुर रोड पर एक बहुमंजिला अपार्टमेंट का निर्माण कराया जा रहा है। पिलर पर पांच मंजिला अपार्टमेंट तैयार है। वर्तमान में पिलर के बीच दीवार निर्माण का काम चल रहा है। शुक्रवार को राजमिस्त्री मनोहर सिंह अपार्टमेंट के पांचवें फ्लोर पर ईंट जोड़ने का काम कर रहे थे। मजदूर भुलावन पंडित उन्हें निर्माण सामग्री उपलब्ध करा रहा था। शाम करीब 4 बजे भाड़ा टूटने से दोनों गिर गए।

ये भी पढ़ें:पटना में नए निर्माण कार्यों पर 8 नवंबर तक रोक, छठ पूजा से पहले रोड होंगे चकाचक

ईंट पर गिरने से मनोहर की मौके पर मौत हो गई, जबकि जमीन पर गिरने के कारण भुलावन पंड़ित बुरी तरह जख्मी हो गया। वहां काम कर रहे मजदूर उसे तुरंत इलाज के निजी अस्पताल में ले गए। अस्पताल में उपचार के दौरान भुलावन ने भी दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे और वहां चीख-पुकार मच गई। वहीं, घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने बिल्डर की लापरवाही और मुआवजे की मांग लेकर हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों के मुताबिक निर्माण स्थल पर सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं किए गए हैं, जिसके कारण दुर्घटना घटी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें