Hindi Newsबिहार न्यूज़Minor girlfriend became pregnant then married lover murdered her said she was pressurizing for marriage

नाबालिग प्रेमिका हो गई प्रेग्नेंट, तो शादीशुदा प्रेमी ने कर दी हत्या, बोला- शादी का दबाव बना रही थी

आरोपी ने बताया कि किशोरी शादी का दबाव बना रही थी, तो गिरफ्तार युवक ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। गिरफ्तार युवक पहले से शादीशुदा था। युवक ने स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम को बताया है कि मृतका के साथ कुछ महीने से उसका संबंध था। मृतका दो माह की गर्भवती हो गयी थी।

sandeep हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 4 Oct 2024 05:02 PM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी में किशोरी के अपहरण, दुष्कर्म व हत्या के मामले में नया मोड़ आया है। दरअसल मामला शादीशुदा प्रेमी और नाबालिग प्रेमिका के बीच का है। मृतका से आरोपी विक्की का कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान मृतका दो महीने की गर्भवती हो गई थी। और शादी का दबाव बना रही थी। जिसके चलते आरोपी विक्की ने उसकी हत्या कर दी। मामला चिरैया थाना इलाके के एक गांव का है। मेडिकल जांच में डॉक्टर की रिपोर्ट पुलिस को मिली, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि नहीं की गयी है। वहीं गिरफ्तार आरोपित विक्की कुमार ने कई खुलासे किए हैं।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि किशोरी ने शादी का दबाव बनाया तो गिरफ्तार युवक ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। गिरफ्तार युवक पहले से शादीशुदा था।युवक ने स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम को बताया है कि मृतका के साथ कुछ महीने से उसका संबंध था। मृतका दो माह की गर्भवती हो गयी। गर्भवती होने के बाद मृतका युवक पर शादी का दबाव बनाने लगी। युवक टालमटोल करता रहा।

ये भी पढ़ें:बालू लदे ट्रक ने मां बेटे को कुचला, दोनों की मौत, कैसे बचा बाइक चला रहा युवक?

घटना की रात मृतका ने विक्की को फोन कर बुलायी। विक्की जब पहुंचा तो उसके साथ बाइक पर चली गयी। रास्ते में ही मृतका की युवक के साथ शादी व गर्भधारण को लेकर विवाद हुआ। युवक ने उसे रास्ते से हटाने के लिये गला दबाकर हत्या कर दी। एसआईटी की पूछताछ में घटना में अन्य किसी की संलिप्तता सामने नहीं आयी है। गिरफ्तार आरोपित को शुक्रवार को न्यायालय में पेश की जायेगी। युवक की फरारी की स्थिति में एसपी ने 25 हजार के इनाम की घोषणा की थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें