Hindi Newsबिहार न्यूज़minor girl kidnapped from house in bihar mother said man always stalking her

बिहार में नाबालिग बेटी को घर से किडनैप करने का आरोप, मां बोली- वो अक्सर पीछा करता था

ऐसी स्थिति में उन्होंने सुगना के घर जाकर अपनी बेटी के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की लेकिन उसके घर पहुंचते ही सुगना के माता-पिता ने इनके साथ बदसलूकी शुरू कर दी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, दरभंगाTue, 3 Sep 2024 11:49 AM
share Share
Follow Us on

बिहार में नाबालिग लड़की को उसके घर से अगवा करने का मामला सामने आया है। लड़की की मां ने सुगना नाम के एक शख्स पर अपनी बेटी को अगवा करने का आरोप लगाया है। मां का दावा है कि सुगना अक्सर उनकी बेटी का पीछा किया करता था। मामला दरभंगा जिले का है। दरभंगा के सिंहवाड़ा में इस अपहरण कांड से सनसनी फैल गई है। यहां के स्थानीय थाना क्षेत्र एक गांव से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि पुलिस इसी थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत युवती की तलाश कर ही रही थी कि यह एक नया मामला सामने आ गया।

इस मामले में नाबालिग लड़की की मां ने सिंहवाड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें सिंहवाड़ा दमन की पोखरा चौक पास स्थित सुगना कुमार एवं उसके पिता शिवजी सहनी सहित मां को भी नामजद किया गया है। नाबालिग लड़की की मां ने पुलिस को बताया है कि वह बाजार से घर लौटी तो घर में पुत्री को नहीं देख उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई।

उन्होंने बताया कि वो सुगना कुमार अक्सर उनकी लड़की का पीछा करता रहता था। उन्होंने बताया कि पता चला कि सुगना भी घर से गायब है। ऐसी स्थिति में उन्होंने सुगना के घर जाकर अपनी बेटी के बारे में जानकारी लेने की कोशिश की लेकिन उसके घर पहुंचते ही सुगना के माता-पिता ने इनके साथ बदसलूकी शुरू कर दी। सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें