Hindi Newsबिहार न्यूज़Meeting of NDA at Nitish Kumar residence for 2025 Bihar Assembly Elections

बिहार में अगली सरकार NDA की कैसे बने, सीएम नीतीश की अध्यक्षता में रणनीतिक मंथन आज

मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाना और सभी घटक दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं में बेहतर समन्वय स्थापित करना इस बैठक का एजेंडा है। इसमें जदयू, भाजपा, हम, लोजपा आर और रालोमा के नेता शामिल होंगे।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाMon, 28 Oct 2024 06:24 AM
share Share

अलगे साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसकी तैयारी में सभी राजनैतिक दलों अपनी अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। एनडीए वर्ष 2025 में होनेवाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गया है। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एनडीए घटकदलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं की बैठक होगी। इसमें जदयू के अलावे एनडीएम में शामिल भारतीय जनता पार्टी और अन्य दलों के नेता 2025 में जीत और राज्य में सरकार बनाने की रणनीति पर मंथन करेंगे। एनडीए की इस बैठक पर विपक्षी राजद ने तंज कसा है।

मुख्य रूप से विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाना और सभी घटक दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं में बेहतर समन्वय स्थापित करना इस बैठक का एजेंडा है। इसमें जदयू, भाजपा, हम, लोजपा आर और रालोमो के नेता शामिल होंगे। मुख्यमंत्री एनडीए नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश जारी करेंगे जिसके आधार पर आने वाले समय में इन सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्रों में जनता के बीच जाकर काम करेंगे ताकि अधिक से अधिक वोट हासिल कर सकें।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री आवास एक अणे मार्ग में पूर्वाह्न 11 बजे बैठक शुरू होगी। बैठक में बिहार के सभी केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्रीगण, सांसद, विधायक और पार्टी जिलाध्यक्षों को बुलाया गया है। बीस सूत्री कमेटियों के उपाध्यक्ष भी रहेंगे। राज्य की चार विधानसभा सीटों पर नवंबर में हो रहे उपचुनाव पर भी बैठक में चर्चा होने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें:महापर्व छठ को लेकर पटना में तैयारियां तेज; CM नीतीश ने लिया घाटों का जायजा

आज की बैठक के संबंध में भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों का प्रभावी ढंग से प्रचार-प्रसार हो, लोगों तक पूरी बात पहुंचे, इस पर बैठक में चर्चा होगी। जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने बताया कि 2025 चुनाव को लेकर एक अभियान की शुरुआत इस बैठक के माध्यम से होगी। प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि इस बैठक से एक संदेश जाएगा कि एनडीए के सभी घटकदल पूरी तरह से एकजुट हैं।

इधर बैठक पर सियासत भी तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल, आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि इस बैठक से उन्हें कोई फायदा नहीं होगा। जनता सब तय कर चुकी है। उधर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज ने कहा है कि सोमवार की बैठक में साझा रणनीति पर विचार होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें