कटिहार मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस और नर्सिंग छात्र भिड़े, डॉक्टर को चाकू मारा; हाइवे जाम
कटिहार मेडिकल कॉलेज में मंगलवार शाम 6 बजे नर्सिंग और एमबीबीएस छात्रों की भिड़ंत्त में एक डॉक्टर को चाकू मार दिया गया। इस घटना के विरोध में स्टूडेंट्स ने पूर्णिया हाइवे जाम कर दिया।
बिहार के कटिहार मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को एमबीबीएस और नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों के दो गुट भिड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि छात्रों के बीच चाकूबाजी भी हो गई। चाकू लगने से एमबीबीएस स्टूडेंट डॉक्टर मोहित कुमार जख्मी हो गया। इसके बाद स्टूडेंट उग्र हो गए। उन्होंने देर शाम कटिहार-पूर्णिया नेशनल हाइवे 131ए को जाम कर दिया। तीन घंटे तक हाइवे पर आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा।
छात्रों के सड़क पर उतरने की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ आलोक चंद्र चौधरी और एसडीपीओ अभिजीत कुमार सिंह दलबदल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों की शिकायत सुनी और काफी मशक्कत के बाद रात के करीब 9 बजे जाम हटवाया। इसके बाद प्रदर्शन कर रहे छात्र वापस कॉलेज चले गए।
सदर एसडीपीओ सह एएसपी अभिजीत कुमार ने बताया कि नर्सिंग और एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे दो छात्र गुटों के बीच लड़ाई हुई थी। जिसमें एक डॉक्टर को चाकू मार कर घायल करने की सूचना पर मेडिकल छात्रों ने सड़क को जाम किया। एसडीओ एवं उनके समझाने पर सड़क जाम से मुक्त हो गई। इस मामले में जख्मी डॉक्टर के बयान पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।