Hindi Newsबिहार न्यूज़massive fire in wagon of goods train filled petrol boy burnt major accident averted

बिहार में टला हादसा: मालगाड़ी के पेट्रोल भरे वैगन में लगी भीषण आग, युवक झुलसा

आग लगने की जानकारी मिलते ही पूरा रेलवे अमला घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते कि पेट्रोल वैगेन के समीप एक युवक झुलसा हुआ मिला। झुलसे युवक को आरपीएफ ने संबंधित वैगन से दूर किया और आग लगने की सूचना पर स्टेशन मास्टर को दी।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 3 Oct 2024 10:10 PM
share Share

बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा उसमें टल गया जब एक मालगाड़ी के पेट्रोल से भरी वैगन में आग लग गई। कटिहार-कुमेदपुर रेलखंड पर लाभा स्टेशन की घटना है। मालगाड़ी स्टेशन पर खड़ी थी। पेट्रोल टैंक ट्रेन के एक बैगेन में अचानक आग लग गई। इससे लाभा स्टेशन और इसके आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। रेलवे की ओर से घटना की जांच कराई जा रही है।

आग लगने की जानकारी मिलते ही पूरा रेलवे अमला घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा। इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते कि पेट्रोल वैगेन के समीप एक युवक झुलसा हुआ मिला। झुलसे युवक को आरपीएफ ने संबंधित वैगन से दूर किया और आग लगने की सूचना पर स्टेशन मास्टर को दी। कंट्रोल को मिली सूचना के बाद रेलवे महकमे में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर डीआरएम सुरेंद्र कुमार, सीनियर डीओएम, सीनियर सुरक्षा आयुक्त दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।

आग पर नियंत्रण पाने तक कटिहार-कुमेदपुर और बारसोई भाया कुमेदपुर कटिहार रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। दमकल की मदद से आग पर समय रहते हुए नियंत्रण पा लिया गया। सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि अब तक हुई जांच से पता चला लाभा स्टेशन पर सोनपुर से गुवाहाटी जा रही पेट्रोल से भरा टैंक माल ट्रेन खड़ी थी। करीब शाम 6 बजे बाद एक युवक खड़ी पेट्रोल माल ट्रेन के एक वैगन पर चढ़ गया। इससे ऊपर में इलेक्ट्रिक का तार उसके हाथ व कपड़ा में सटते ही स्पार्क करने के बाद आग लग गई। इसी वजह से संबंधित युवक भी झुलस कर नीचे गिर गया।

युवक के कमीज और उसके कपड़ा में आग लगने से पेट्रोल टैंक के ऊपरी परत पर मौजूद पेट्रोल में आग पकड़ लिया। देखते ही आग की लपटे ज्यादा बढ़ने लगा। कटिहार और लाभा से दमकल पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। सीनियर डीसीएम ने कहा कि इस हादसा में किसी प्रकार का रेलवे को क्षति नहीं हुई है। संबंधित युवक का कमीज और उसके पीठ का हिस्सा झुलसा है। जिसे इलाज के लिए एंबुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया है।

घटना स्थल पर पहुंचे झुलसे युवक के पिता के अनुसार उसकी पहचान लाभा के कैसर के रूप में हुई है। सीनियर डीसीएम ने बताया कि मामला आरपीएफ से संबंधित है। आरपीएफ मामले की जांच कर रही है कि आखिर युवक किस कारण से संबंधित पेट्रोल माल ट्रेन के वैगन पर चढ़ा था। उसका मकसद क्या था। इसकी जांच की जा रही है। मौके पर आरपीफ के वरीय सुरक्षा आयुक्त के अलावा सहायक सुरक्षा आयुक्त, इंस्पेक्टर राकेश कुमार के अलावा भारी संख्या में आरपीएफ व अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे। समाचार लिखे जाने तक घटना की जांच में आरपीएफ जुटी हुई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें