Hindi Newsबिहार न्यूज़Massive fire in Nallada China Market 10 shops gutted 14 fire tenders were busy extinguishing the fire

नांलदा के चाइना मार्केट में धधकी भीषण आग, 10 दुकानें जलकर खाक, दमकल की 14 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं

नालंदा जिले के चाइना मार्केट में खंभे के बॉक्स में लगी आग ने लगभग पूरे मार्केट को कब्जे में ले लिया। जिसमें 10 दुकानें जलकर खाक हो गई। दमकल की 14 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है। 50 से 60 लाख के नुकसान का अनुमान है।

sandeep हिन्दुस्तान, नालंदाSat, 16 Nov 2024 10:58 AM
share Share

नालंदा जिले के चाइना मार्केट में भीषण आग लगने से 10 मोबाइल दुकानों खाक हो गई। 50-60 लाख का सामान आग में जल गया। आग की सूचना मिलने पर दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं, और आग पर काबू पाने में जुटी हैं। घटना लहेरी थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर मोहल्ला स्थित चाइना बाजार की है। जहां बिजली की चिंगारी से लगी आग ने भयंकर रूप ले लिया। जिसमें 10 दुकानें जल गई। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों की नजर दुकान से निकल रहे धुएं पर गई, जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी ।

आशंका जाहिर की जा रही है कि आग पहले बिजली के खंभे में लगे बॉक्स में लगी। जो धीरे-धीरे पूरे चाइना बाजार में फैल गई। मार्केट में 50 से अधिक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकानें हैं। दुकानदार रोजाना की तरह अपनी दुकानें बंद करके अपने-अपने घर चले गए थे। जानकारी मिलने पर जब तक वो घटनास्थल पर पहुंचे, आग की चपटे में आने से 10 दुकानें स्वाह हो गई थी। सूचना मिलते ही दमकल की अब तक 14 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी है।

अगलगी की घटना से पूरे बाजार इलाके में अफरा तफरी मच गई। जिनकी दुकान बच गई। उन्हें दुकानदार खाली करने में जुट गए। फिलहाल अगलगी में कितना नुकसान हुआ, इसका सटीक आकलन नहीं किया गया है लेकिन आशंका जताई है जा रही है, कि अगलगी में 50 से 60 लाख का नुकसान हुआ है। चाइना बाजार में महंगे मोबाइल पार्ट्स और मोबाइल की दुकानें थी। गनीमत यह रही कि समय रहते दमकल कर्मियों ने आग को अन्य दुकानों को जलने से बचा लिया। आपको बात दें इसी मार्केट में बैंक ऑफ इंडिया, पीएनबी और बजाज फाइनेंस कंपनी की शाखाएं भी हैं ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें