Hindi Newsबिहार न्यूज़many schools of patna will close during Bharat Bandh on supreme court quota ruling

Bharat Bandh : चप्पे-चप्पे पर पुलिस, पटना में ये सभी स्कूल बंद; भारत बंद के दौरान तोड़ा कानून तो होगी कार्रवाई

Bharat Bandh : शहर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं। अगर किसी ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन छोड़कर कानून तोड़ने की कोशिश की तो उस पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाWed, 21 Aug 2024 06:15 AM
share Share
Follow Us on

Bharat Bandh : भारत बंद को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। बुधवार को राजधानी में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं। सभी संवदेनशील स्थानों पर जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। दलित और आदिवासी संगठनों ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति आरक्षण में क्रीमी लेयर संबंधी सुप्रीम कोर्ट के हालिया सुझाव के विरोध में बुधवार को भारत बंद की घोषणा की है। बंद को राजद व बसपा ने समर्थन दिया है।

नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स ने सरकार से आरक्षण पर नए कानून पारित करने और उसे संविधान की नौवीं सूची में शामिल करने की मांग की है। भारत बंद को लेकर पटना के कई स्कलों को बुधवार को बंद रखने की घोषणा की गई है। बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। इनमें पटना में डीएवी पब्लिक स्कूल की सभी शाखाएं, डीपीएस, ओपेन माइंडस, बेली रोड शामिल हैं।

डाकबंगला चौराहा, अशोक राजपथ, नेहरू पथ, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत अन्य जगहों पर पुलिसकर्मियों को चौकस रहने के निर्देश दिये गये हैं। डाकबंगला चौराहा पर कई थानों की पुलिस के अलावा डीएसपी स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। फुलवारी में बंद के समर्थन में मंगलवार की शाम बाइक रैली निकाली गई। वहीं अशोक राजपथ पर भी अलग-अलग थाना इलाकों में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। 

दूसरी ओर डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने किसी भी स्कूल को बंद न करने की अपील की है। शहर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं। अगर किसी ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन छोड़कर कानून तोड़ने की कोशिश की तो उस पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी।

बंद के दौरान अव्यवस्था फैलाने पर होगी सख्ती

पटना। 21 अगस्त को भारत बंद की सूचना प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन पटना द्वारा बंद में शामिल होने वालों से शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करने का आग्रह किया गया है। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जायेगी। 

जिलाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने कहा कि ज़बरदस्ती करने वालों, यातायात बाधित करने वालों, लोकझ्रव्यवस्था एवं आम जनजीवन को प्रभावित करने वालों के साथ सख़्ती से निपटा जाएगा। सभी पुलिस अधीक्षकों, अनुमंडल पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को ऐसे तत्वों से सख़्ती से निपटने का निदेश दिया गया है।

मुजफ्फरपुर में कैसी है सुरक्षा व्यवस्था

आज भारत बंद को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। विधि व्यवस्था नियंत्रण को लेकर शहर और इससे सटे 58 स्थानों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इनके साथ चार-चार सशस्त्रत्त् बल और पांच-पांच लाठी बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। बंद को लेकर जिले में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। साथ ही सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और सभी थानों, ओपी और चौकी प्रभारी को इस दौरान भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया है। जिलावासियों को किसी प्रकार की अफवाह और वायरल वीडियो से बचने की सलाह दी गई है। बुधवार की सुबह छह बजे से आईसीसीसी में स्थापित कंट्रोल रूम से भी मॉनिटरिंग शुरू की जाएगी। इसके अलावा पेट्रोलिंग पार्टी के साथ दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

आरपीएफ व जीआरपी करेगी रेलखंडों की निगरानी

भारत बंद को लेकर आरपीएफ-जीआरपी मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है। आरपीएफ-जीआरपी को तुर्की, कुढ़नी, गोरौल के साथ मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेलखंड की निगरानी का निर्देश दिया गया है। जंक्शन के साथ मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-सीतामढ़ी व समस्तीपुर रेलखंड पर रेल ट्रैफिक बाधित न हो, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं। रिजर्व दस्ता के साथ आरपीएफ की विशेष टीम की तैनाती की गयी है। आरपीएफ की ओर से अंदोलनकारियों को चेताया गया है कि वह जंक्शन परिसर, प्लेटफॉर्म या रेलवे ट्रैक पर विरोध-प्रदर्शन न करें। रेलवे गुमटियों पर भी बल की तैनाती की गयी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें